रैंप पर वॉक करती हुई मॉडल्स को आपने देखा है। वो बेहद खूबसूरत होती है, सुंदर कपड़े पहनकर चलती है। लेकिन जो दिल को जीत लें वहीं मुस्कान उनके चेहरे से गायब होती है।
कुछ एक सेलेब्स जो शो स्टॉपर बनती हैं उन्हें छोड़ दें तो उन्हे भी रैंप पर मुस्कुराने की इजाजत नहीं होती है। ये सिर्फ इंडिया ही नहीं बाकि देशों में भी मॉडल्स के साथ यही नियम है।
महिलाएं ही नहीं पुरुष मॉडल्स के साथ भी यही नियम लागू होते हैं। पूरे रैंप वॉक के दौरान मॉडल्स को एक ही एक्सप्रेशन दिखाने होते हैं।
Never Skinny Enough: the Diary of a Top Model बुक में इस बारे में लिखा गया है। इंटरनेशनल एक्स सुपरमॉडल Victoire Macon Dauxerre ने नहीं स्माइल करने के पीछे की वजह बताई है।
Victoire Macon बताती हैं कि मुझे ये वॉर्निंग मिली थी कि कभी मुस्कुराना नहीं। रैंप वॉक के दौरान मॉडल्स अपने सबसे बुरे पलों को याद करती है ताकि स्माइल गलती से भी चेहरे पर ना आए।
इस किताब के अनुसार अगर मॉडल्स मुस्कुराती है तो सारा ध्यान उनके चेहरे पर लोगों का चला जाएगा। किसी का ध्यान डिजाइनर्स के कपड़ों पर नहीं जाएगा। इसलिए स्माइल करने से मना किया जाता है।
रैंप वॉक के दौरान डिजाइनर्स के कपड़ों पर लोगों का फोकस बना रहे इसलिए मॉडल्स को नहीं स्माइल करने की वार्निंग दी जाती है। कई जगहों पर तो उनका चेहरा ही ढक दिया जाता है।