नहीं अखरेगा महंगा दाम ! चुनें Patralekhaa सी रॉयल लुक वाली 5 साड़ी
Hindi

नहीं अखरेगा महंगा दाम ! चुनें Patralekhaa सी रॉयल लुक वाली 5 साड़ी

ग्रीन सिल्क साड़ी में पत्रलेखा
Hindi

ग्रीन सिल्क साड़ी में पत्रलेखा

वाइब्रेंट कलर की साड़ियों में अगर आपको रॉयल लुक चाहिए तो पत्रलेखा सी साड़ियां चुन सकती हैं। ग्रीन सिल्क साड़ी में पत्रलेखा ने पिंक कलर का डीप वी नेक ब्लाउज पहना है। 

Image credits: instagram
पिंक कलर बॉर्डर गोटापट्टी वर्क साड़ी
Hindi

पिंक कलर बॉर्डर गोटापट्टी वर्क साड़ी

पिंक कलर की सिल्क साड़ी के बॉर्डर में गोटा पट्टी वर्क किया गया है। चमकती हुई साड़ी के साथ पत्रलेखा ने मैचिंग चोकर नेकलेस पहना है जो खूब जम रहा है।

Image credits: Instagram
टिशू सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी
Hindi

टिशू सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी

हल्की साड़ी में भी एंब्रॉयडरी वर्क खूब जमता है। अब पत्रलेखा की पसंद को अपनी पसंद बनाएं और खास मौका पर खूबसूरत दिखें। 

Image credits: Instagram
Hindi

येलो ऑर्गेंजा साड़ी

आप चाहे तो पत्रलेखा सी प्लेन येलो ऑर्गेंजा साड़ी पहन भी खूब चमक सकती हैं। पीली  साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी पेयर करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

येलो प्रिंटेड साड़ी

अगर भारी साड़ी पहनने का शौक नहीं तो प्रिंटेड साड़ियों में भी आप खूबसूरत दिख सकती हैं।साड़ी के साथ एंब्रायडरी ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक होरिजेंटल और वर्टिकल लाइंस साड़ी

 ब्लैक एंड व्हाइट का जादू कभी भी खत्म नहीं हो सकता। ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पत्रलेखा जैसी होरिजेंटल और वर्टिकल लाइंस साड़ी चुनें।

Image credits: Patralekhaa/instagram

नवरात्रि पर घूमने का प्लान? Jasmin Bhasin सी Hairstyle संग दिखें खास

गर्मियों के लिए परफेक्ट हैं ये जींस कलेक्शन, मिलेगा कूल+कंफर्टेबल लुक

राम नवमी पर दिखेंगी रॉयल ! चुनें मृणाल ठाकुर से सलवार सूट डिजाइन

गोल चेहरा लगेगा प्लंपी+प्यारा, पहनें प्रीति जिंटा से चांदबाली और झुमके