नवरात्रि पर आउटफिट चाहे जितना अच्छा क्यों न हो। अगर हेयर स्टाइल न हो तो लुक खिलकर नहीं आता। ऐसे में आप भी मां दुर्गा के दर्शन के लिए मंदिर जा रही हैं तो ये हेयर स्टाइल जरूर चुनें।
मंदिर और सलवार सूट का कोई जोड़ नहीं है। आप दर्शन के वक्त परांदा हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। जैस्मिन ने फ्रंट से बेड बनाते हुए बालों तो गुथा है। आप भी ऐसी चोटी में प्यारी लगेंगी।
अगर सूट या कुर्ती पहन रही हैं तो मैसी लो बन बढ़िया विकल्प रहेगा। ये साड़ी के साथ भी प्यारा लगेगा। जैस्मिन ने इसे प्लेन रखा है। आप चाहे तो हेयर एक्ससेरीज का इस्तेमाल करें।
अगर बन या ब्रेड बनाने का मन नहीं है तो ओपन कर्ल बेस्ट रहेगा। हालांकि ऐसी हेयर स्टाइल संग हैवी ज्वेलरी न पहनें वरना लुक खराब होगा। आप न्यूड मेकअप मिनिमल ज्वेलरी संग लुक पूरा करें।
बाल छोटे हैं या फिर वॉल्यूम नहीं है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप गोल्डन लेस से के साथ ब्रेड बनाएं। अगर ब्रेड नहीं पहनती हैं तो बबल पोनी टेल करें। ये भी गजब लुक देगी।
पोनी टेल और साड़ी का कॉम्बिनेशन बहुत क्लासी लगता है। आप सिंपल गर्ल लेकिन अट्रेक्टिव लगना चाहती हैं तो इसे जरूर चुनें।