Hindi

नवरात्रि पर घूमने का प्लान? Jasmin Bhasin सी Hairstyle संग दिखें खास

Hindi

नवरात्रि के लिए सिंपल हेयर स्टाइल

नवरात्रि पर आउटफिट चाहे जितना अच्छा क्यों न हो। अगर हेयर स्टाइल न हो तो लुक खिलकर नहीं आता। ऐसे में आप भी मां दुर्गा के दर्शन के लिए मंदिर जा रही हैं तो ये हेयर स्टाइल जरूर चुनें।

Image credits: Facebook
Hindi

सलवार सूट संग परांदा हेयर स्टाइल

मंदिर और सलवार सूट का कोई जोड़ नहीं है। आप दर्शन के वक्त परांदा हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। जैस्मिन ने फ्रंट से बेड बनाते हुए बालों तो गुथा है। आप भी ऐसी चोटी में प्यारी लगेंगी।

Image credits: Facebook
Hindi

मैसी लो बन

अगर सूट या कुर्ती पहन रही हैं तो मैसी लो बन बढ़िया विकल्प रहेगा। ये साड़ी के साथ भी प्यारा लगेगा। जैस्मिन ने इसे प्लेन रखा है। आप चाहे तो हेयर एक्ससेरीज का इस्तेमाल करें।

Image credits: Facebook
Hindi

ओपन कर्ल हेयर

अगर बन या ब्रेड बनाने का मन नहीं है तो ओपन कर्ल बेस्ट रहेगा। हालांकि ऐसी हेयर स्टाइल संग हैवी ज्वेलरी न पहनें वरना लुक खराब होगा। आप न्यूड मेकअप मिनिमल ज्वेलरी संग लुक पूरा करें।

Image credits: Facebook
Hindi

ब्रेड विद लेस

बाल छोटे हैं या फिर वॉल्यूम नहीं है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप गोल्डन लेस से के साथ ब्रेड बनाएं। अगर ब्रेड नहीं पहनती हैं तो बबल पोनी टेल करें। ये भी गजब लुक देगी।

Image credits: Facebook
Hindi

प्लेन पोनी टेल

पोनी टेल और साड़ी का कॉम्बिनेशन बहुत क्लासी लगता है। आप सिंपल गर्ल लेकिन अट्रेक्टिव लगना चाहती हैं तो इसे जरूर चुनें। 

Image credits: Facebook

गर्मियों के लिए परफेक्ट हैं ये जींस कलेक्शन, मिलेगा कूल+कंफर्टेबल लुक

राम नवमी पर दिखेंगी रॉयल ! चुनें मृणाल ठाकुर से सलवार सूट डिजाइन

गोल चेहरा लगेगा प्लंपी+प्यारा, पहनें प्रीति जिंटा से चांदबाली और झुमके

गर्मियों में चेहरे पर लगाएं ये क्रीम, कड़ी धूप में भी स्किन करेगा ग्लो