Hindi

गर्मियों में चेहरे पर लगाएं ये क्रीम, कड़ी धूप में भी स्किन करेगा ग्लो

Hindi

कैसे करें स्किन केयर

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में त्वचा की सही देखभाल करना बहुत जरूरी है। इन दिनों में सही स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल न किया जाए तो चेहर चिपचिपा हो जाता है।

Image credits: unsplash
Hindi

गर्मियों के लिए बेस्ट क्रीम

ऐसे में कई लोग समझ नहां पातें कि उन्हें गर्मियों में कैसे क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। तो घबराएं नहीं यहां जानें अपनी त्वचा को चमकदार बनाएं रखने के लिए बेस्ट क्रीम कौन से हैं।

Image credits: unsplash
Hindi

हाइड्रेशन प्रदान करने वाली क्रीम

आपकी त्वचा चाहे रूखी हो या तैलीय, आपको हमेशा ऐसी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए जो त्वचा को हाइड्रेट रखे। बस इस बात का ध्यान रखें कि आपकी क्रीम ऑयली न हो बल्कि जेल बेस्ड हो।

Image credits: unsplash
Hindi

40 एसपीएफ वाली सनस्क्रीन

गर्मियों के मौसम में त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप 40 या 50 एसपीएफ वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Image credits: unsplash
Hindi

ऑयल-फ्री मॉइस्चराइजर

चेहरे पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रखें कि यह ऑयल-फ्री हो। अगर आप ऑयल युक्त मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी त्वचा पर अतिरिक्त तेल जमा नहीं होगा।

Image credits: unsplash
Hindi

प्राकृतिक तत्वों वाली क्रीम

गर्मियों में अपनी त्वचा को जलन या एलर्जी से बचाने के लिए आप एलोवेरा जेल, खीरा या गुलाब जल जैसे प्राकृतिक उत्पादों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको बहुत राहत मिलेगी.

Image credits: unsplash

छोटी आंखों से चलाएं हुस्न का जादू! चुनें मौनी राय से 5 आई मेकअप लुक

मर्दाना नहीं लगेंगे चौड़े कंधे! Blouse+Suit पर कराएं 7 Neckline Design

नहीं खर्च होगा हजार से ज्यादा! गले में सजाएं हिना खान से 6 खूबसूरत नेकलेस

गणगौर व्रत में पहनें ये खास राजस्थानी चुनरी, यहां देखें 6 नई डिजाइन्स