मौनी राय ने छोटी आंखों का बड़ा दिखाने के लिए डार्क विंग्ड आईलाइनर चुना है जो कि पूरे मेकअप पर भारी पड़ रहा है।
काले के बजाय काली ड्रेस के साथ ब्राउन काजल लगाएं। मौनी राय की तरह आपका लुक भी खास बन जाएगा।
आंखों में एक बार के बजाय आप दो बार काजल का कोट लगाकर आंखों को स्टेटमेंट लुक दे सकते हैं।
मौनी राय ने फ्लिक आईलाइनर लुक चुना है जो दिखने में काफी फैंसी लग रहा है। ऐसा आईलाइनर आंखों को बड़ा दिखाता है।
हल्के आईशैडो के साथ सिर्फ आईलाइनर लगाकर भी आईमेकअप को इनहेंस किया जा सकता है।
मौनी राय सिर्फ आंखों को काजल या आईलाइनर से नहीं सजाती हैं बल्कि आईब्रो को भी डार्क करती हैं।
मर्दाना नहीं लगेंगे चौड़े कंधे! Blouse+Suit पर कराएं 7 Neckline Design
नहीं खर्च होगा हजार से ज्यादा! गले में सजाएं हिना खान से 6 खूबसूरत नेकलेस
गणगौर व्रत में पहनें ये खास राजस्थानी चुनरी, यहां देखें 6 नई डिजाइन्स
Oval फेस+फेयरगर्ल पर खूब जमेगी, सोनम कपूर की 7 लिपस्टिक