Hindi

नहीं खर्च होगा हजार से ज्यादा! गले में सजाएं हिना से 6 खूबसूरत नेकलेस

Hindi

क्वाइन चोकर

हिना खान ने ग्रे सूट के साथ क्वाइन चोकर वियर किया है। साथ ही मैचिंग इयररिंग्स पहनें हैं। ऐसी ज्वेलरी आप 500 रु के अंदर खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हिना खान का पर्ल चोकर

हिना खान ने पर्पल सूट के साथ पर्ल चोकर वियर किया है। साथ में मैचिंग मांगटीका दिखने में चार चांद लगा रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर नग चोकर

हिना खान ने ब्लैक वियर के साथ मल्टीकलर नग का रॉयल लुक वाला चोकर वियर किया है। साथ में मैचिंग नग रिंग भी वियर की है जो दिखने में जंच रही है।

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन चोकर

साड़ी हो या सूट, कुंदन चोकर दिखने में खूब लगते हैं। आप हिना खान के इस लुक को रीक्रिएट करें और सज जाएं। 

Image credits: Facebook
Hindi

हिना खान का व्हाइट क्रिस्टल नेकलेस

सिल्वर लहंगे की चमक को बढ़ाने का काम हिना खान का व्हाइट क्रिस्टल नेकलेस कर रहा है। ऐसे नेकलेस और इयररिंग्स सेट हजार रु में ऑनलाइन आसानी से मिल जाता है।

Image credits: Facebook
Hindi

ग्रीन स्टोन नेकलेस

सिल्वर और ग्रीन स्टोन टच वाले नेकलेस किसी भी एथनिक लुक में जम जाते हैं। आपको साथ में मैचिंग स्टड्स भी वियर करने चाहिए। 

Image credits: instagram

गणगौर व्रत में पहनें ये खास राजस्थानी चुनरी, यहां देखें 6 नई डिजाइन्स

Oval फेस+फेयरगर्ल पर खूब जमेगी, सोनम कपूर की 7 लिपस्टिक

55+ मम्मी दिखेंगी स्टाइलिश डीवा, नवरात्रि पर गिफ्ट करें नीलम कोठारी से बांधनी सूट

सिर्फ 1 मिनट में जुगाड़! सेफ्टी पिन के 7 गजब Hacks