नहीं खर्च होगा हजार से ज्यादा! गले में सजाएं हिना से 6 खूबसूरत नेकलेस
Other Lifestyle Apr 01 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
क्वाइन चोकर
हिना खान ने ग्रे सूट के साथ क्वाइन चोकर वियर किया है। साथ ही मैचिंग इयररिंग्स पहनें हैं। ऐसी ज्वेलरी आप 500 रु के अंदर खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हिना खान का पर्ल चोकर
हिना खान ने पर्पल सूट के साथ पर्ल चोकर वियर किया है। साथ में मैचिंग मांगटीका दिखने में चार चांद लगा रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टीकलर नग चोकर
हिना खान ने ब्लैक वियर के साथ मल्टीकलर नग का रॉयल लुक वाला चोकर वियर किया है। साथ में मैचिंग नग रिंग भी वियर की है जो दिखने में जंच रही है।
Image credits: instagram
Hindi
कुंदन चोकर
साड़ी हो या सूट, कुंदन चोकर दिखने में खूब लगते हैं। आप हिना खान के इस लुक को रीक्रिएट करें और सज जाएं।
Image credits: Facebook
Hindi
हिना खान का व्हाइट क्रिस्टल नेकलेस
सिल्वर लहंगे की चमक को बढ़ाने का काम हिना खान का व्हाइट क्रिस्टल नेकलेस कर रहा है। ऐसे नेकलेस और इयररिंग्स सेट हजार रु में ऑनलाइन आसानी से मिल जाता है।
Image credits: Facebook
Hindi
ग्रीन स्टोन नेकलेस
सिल्वर और ग्रीन स्टोन टच वाले नेकलेस किसी भी एथनिक लुक में जम जाते हैं। आपको साथ में मैचिंग स्टड्स भी वियर करने चाहिए।