Hindi

55+ मम्मी दिखेंगी स्टाइलिश डीवा, गिफ्ट करें नीलम कोठारी से बांधनी सूट

Hindi

नीलम कोठारी का लेटेस्ट लुक

90's की फेमस एक्ट्रेस नीलम कोठारी 55 साल की उम्र में भी क्लासी और बॉसी लगती हैं। अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी मॉम एकदम स्टाइलिश डीवा लगे, तो उन्हें इस तरह का सूट गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: varinder chawla
Hindi

मजेंटा+व्हाइट बांधनी सूट

सलमान की ईद पार्टी में नीलम कोठारी ने मैजेंटा पिंक कलर का बांधनी प्रिंट सूट पहना। जिस पर गोटा पट्टी वर्क है। इसके साथ प्लाजो पैंट और व्हाइट+पिंक कॉम्बिनेशन में बांधनी चुन्नी लें।

Image credits: varinder chawla
Hindi

साड़ी से स्टिच करवाएं बांधनी सूट

बांधनी साड़ी हर मॉम के वार्डरोब में जरूर होती है। अगर आपकी मम्मी वो साड़ी नहीं पहनती, तो आप नेकलाइन पर गोटा पट्टी वर्क करा कर इस तरीके का फ्लेयर बांधनी सूट भी स्टिच करवा सकती हैं।

Image credits: Instagram@neelamkotharisoni
Hindi

सैटिन सिल्क सूट

यंग मॉम पर सैटिन बांधनी प्रिंट सूट भी बहुत खूबसूरत लगेगा। नीलम ने शॉर्ट कुर्ते के साथ धोती स्टाइल सलवार कैरी की है और ग्रीन और ब्लू कलर में बांधनी प्रिंट सिल्क दुपट्टा पहना हैं।

Image credits: Instagram@neelamkotharisoni
Hindi

नीलम कोठारी के ट्रेडिशनल सूट

नवमी पूजा के लिए आप मम्मा को शरारा सूट भी गिफ्ट कर सकती हैं। जैसे नीलम ने मैजेंटा कलर का फ्लोरल जरी वर्क किया हुआ फुल स्लीव्स लॉन्ग कुर्ता, प्लेन शरारा और नेट की चुन्नी पहनी हैं।

Image credits: Instagram@neelamkotharisoni
Hindi

पिंक+ग्रीन गरारा कुर्ता

पूजा पाठ में मम्मी इस तरीके का सूट पहन कर बहुत ही खूबसूरत लगेंगी। जैसे नीलम कोठारी ने पिंक कलर का फर्शी वर्क किया हुआ फुल स्लीव्स शॉर्ट कुर्ता और ग्रीन कलर का गरारा पहना हैं।

Image credits: Instagram@neelamkotharisoni
Hindi

व्हाइट थ्रेड वर्क सूट

50+ मॉम पर ऐसे रॉयल सूट बहुत खूबसूरत लगेंगे। आप नेट फैब्रिक में व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ फ्लोर लेंथ कुर्ता बनवाएं। इसके साथ कट वर्क की हुई चुन्नी बनवाकर मॉम को मॉर्डन लुक दें। 

Image credits: Instagram@neelamkotharisoni

सिर्फ 1 मिनट में जुगाड़! सेफ्टी पिन के 7 गजब Hacks

21 साल की लाडली दिखेगी हसीन+दिलकश, पहनें काजोल की बेटी से 7 लहंगा

Chubby Girls लगेंगी Cute, अष्टमी पूजन पर पहनें Mahhi Vij से 8 लहंगे

2बच्चों की मम्मी भी लगेंगी बवाल, तन पर लपेटे रुबीना दिलैक सी साड़ी