21 साल की लाडली दिखेगी हसीन+दिलकश, पहनें काजोल की बेटी से 7 लहंगा
Other Lifestyle Apr 01 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
1. मिरर वर्क लहंगा
अगर आपकी बेटी 20 प्लस है तो आप उसके लिए काजोल की बेटी न्यासा देवगन से लहंगा बनवा सकती हैं। बेटी पर गोल्डन मिरर वर्क लहंगा भी खूब जंचेगा। इसमें हैवी जरी वर्क भी है।
Image credits: instagram
Hindi
2. चमकीला लहंगा
बेबी पिंक चमकीला लहंगा भी आपकी बेटी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस लहंगा में सिल्वर चमक लगी है, जिससे इसका लुक और ज्यादा शानदार दिख रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
3. सेल्फ प्रिंट डिजाइनर लहंगा
आपकी बेटी सेल्फ प्रिंट डिजाइनर लहंगा भी स्टाइल कर सकती हैं। इस लहंगा में बहुत बारीक मिरर लगे है और शानदार सेल्फ प्रिंट भी की हुई है।
Image credits: instagram
Hindi
4. जरी वर्क लहंगा
लाइट ओशन कलर का लहंगा भी आपकी बेटी की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। इस लहंगा है जरी के धागों से बेले-बूटियां बनाई गई हैं। साथ में जरी बॉर्डर का दुपट्टा भी है।
Image credits: instagram
Hindi
5. प्रिंटेड लहंगा
कॉलेज पार्टी में आपकी बेटी प्रिंटेड लहंगा भी स्टाइल कर सकती हैं। इस प्रिंटेड लहंगा में भी गोल्डन वर्क किया हुआ है। साथ में शानदार चोली भी है।
Image credits: instagram
Hindi
6. सिल्वर वर्क लहंगा
लाइट गाजरी कलर का सिल्वर वर्क लहंगा शादी पार्टी में पहना जा सकता है। इसमें पूरे लहंगा पर सिल्वर जरी से हैवी वर्क किया है। इसमें डिजाइनर चोली भी है।
Image credits: instagram
Hindi
7. एब्रॉयडरी लहंगा
इन हाउस इवेंट में आपकी बेटी एब्रॉयडरी लहंगा भी पहन सकती है। इस ऑफ व्हाइट लहंगा में डार्क रेड कलर के धागों से शानदार कढ़ाई की हुई है। वहीं, चोली पर हैवी वर्क है।