रुबीना दिलैक एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। साड़ी में तो हिमाचल की यह गोरी बवाल ही लगती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
साड़ी को देती हैं बोल्ड लुक
किन्नर बहू का किरदार निभा चुकीं रुबीना दिलैक साड़ी को बोल्ड तरीके से पहनना पसंद करती हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ वो पल्लू को हल्का गिरा कर लेना पसंद करती हैं।
Image credits: rubina dilaik/instagram
Hindi
रेडी टू वियर साड़ी
रुबीना रेडी टू वियर साड़ी को कुछ इस तरह से लेती हैं । वो पल्लू को दुपट्टे की तरह जोड़ती हैं। ब्लैक स्ट्रैप्सी ब्लाउज को फ्लॉन्ट करती हैं।
Image credits: rubina dilaik/instagram
Hindi
कोर्सेट ब्लाउज के साथ रेडी टू वियर साड़ी
पिंक कलर की रेडी टू वियर साड़ी को रुबीना ने कोर्सेट ब्लाउज के साथ पहना है। इसके साथ सिल्वर बेल्ट लगया है। जो फ्यूजन क्रिएट कर रहा है।
Image credits: rubina dilaik/instagram
Hindi
मेहंदी कलर की ऑर्गेंजा साड़ी
मेहंदी कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में रुबीना गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर खूबसूरती से कैरी सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक सिल्क साड़ी
ब्लैक कलर की सिल्क साड़ी पर सिल्वर जरी का का काम किया गया है। रुबीना ने इस साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज ईयरिंग्स पहना है। बालों में गजरा लगाकर गुलाब लगाया है।
Image credits: rubina dilaik/instagram
Hindi
ग्रीन साटन रेडी टू वियर साड़ी
ग्रीन साटन रेडी टू वियर साड़ी में रुबीना बहुत ही हसीन लग रही हैं। उन्होंने साड़ी के पल्लू को अलग तरीके से लिया है। इसके साथ शीयर ब्लाउज पहना है।