रुबीना दिलैक एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। साड़ी में तो हिमाचल की यह गोरी बवाल ही लगती हैं।
किन्नर बहू का किरदार निभा चुकीं रुबीना दिलैक साड़ी को बोल्ड तरीके से पहनना पसंद करती हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ वो पल्लू को हल्का गिरा कर लेना पसंद करती हैं।
रुबीना रेडी टू वियर साड़ी को कुछ इस तरह से लेती हैं । वो पल्लू को दुपट्टे की तरह जोड़ती हैं। ब्लैक स्ट्रैप्सी ब्लाउज को फ्लॉन्ट करती हैं।
पिंक कलर की रेडी टू वियर साड़ी को रुबीना ने कोर्सेट ब्लाउज के साथ पहना है। इसके साथ सिल्वर बेल्ट लगया है। जो फ्यूजन क्रिएट कर रहा है।
मेहंदी कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में रुबीना गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर खूबसूरती से कैरी सकती हैं।
ब्लैक कलर की सिल्क साड़ी पर सिल्वर जरी का का काम किया गया है। रुबीना ने इस साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज ईयरिंग्स पहना है। बालों में गजरा लगाकर गुलाब लगाया है।
ग्रीन साटन रेडी टू वियर साड़ी में रुबीना बहुत ही हसीन लग रही हैं। उन्होंने साड़ी के पल्लू को अलग तरीके से लिया है। इसके साथ शीयर ब्लाउज पहना है।