देसी हो या विदेशी, साड़ी के साथ पहनें ये डिजाइन मिरर वर्क ब्लाउज
Hindi

देसी हो या विदेशी, साड़ी के साथ पहनें ये डिजाइन मिरर वर्क ब्लाउज

स्वीटहार्ट डीप नेक ब्लाउज
Hindi

स्वीटहार्ट डीप नेक ब्लाउज

सिंपल साड़ी में हॉट लुक चाहिए तो आप मिरर वर्क ब्लैक ब्लाउज डिजाइन के साथ खुद को स्टाइलिश लुक दें। इसमें आप बला की खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: social media
स्लीवलेस मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन
Hindi

स्लीवलेस मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

बोल्ड और सेसी लुक चाहिए तो आप इस इस तरह की मिरर वर्क ब्लाउज पहनें, इसमें आपका लुक बेहद दमदार और एक्ट्रैक्टिव नजर आएगा। यंग गर्ल इस तरह के ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: social media
स्टाइलिश मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन
Hindi

स्टाइलिश मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

आपको स्टाइलिश लुक चाहिए तो आप इस एक्ट्रेस को कॉपी करें, आप इसमें बेहद हॉट और फैशनेबल लगेंगी। इसके साथ आप हैवी नेकलेस पहनें तो आप गॉर्जेस लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रेंडी वी नेक ब्लाउज डिजाइन

किसी पार्टी में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो आप इस तरह के वी नेक मिरर वर्क ब्लाउज पहनें। इसमें आप चांद सी खूबसूरत नजर आएंगी। आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ इसे वियर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नूडल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

सेसी और बोल्क लुक के लिए आप इन एक्ट्रेस के ब्लाउज डिजाइन को कॉपी करें। पार्टी में आपको स्पॉट लाइट बनाने में काम करेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

डिजाइनर मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

डिजाइनर मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन में आप बेहद शानदार लगेंगी। आप इस तरह का ब्लाउज पहनें तो आप किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगेंगी।

Image credits: Instagram

देवरानी-जेठानी दिखेंगी बहनों सी सगी! फंक्शन में पहनें कम बजट वाले लहंगे

Plus Size लगेंगी स्लिम+हसीन, पहनें हुमा कुरैशी सी नए जमाने की 7 ड्रेस

बालकनी में टर-टर करते हैं कबूतर, भगाने के लिए अपनाएं ये 7 HACKS

माता की चौकी पर पहनें रकुलप्रीत से सूट, रिश्तेदार भी लेंगे ऑटोग्राफ!