प्लस साइज लेडीज को टेंशन लेने की जरूरत नहीं। वे हुमा कुरैशी का स्टाइल कॉपी कर खुद को स्लिम और ग्लैमरस दिखा सकती हैं। ये ब्लैक फ्रंट कट ड्रेस स्टाइलिश है। पार्टी के लिए बेस्ट है।
यदि आप आउटिंग या फिर वेकेशन पर जा रही हैं तो हुमा कुरैशी सी जालीदार आउटफिट कैरी कर अपने प्लज साइज फिगर शानदार तरीके से फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
पार्टी के लिए प्लज साइज लेडीज रेड कलर की लैग कट ड्रेस स्टाइल कर सकती है। इसमें उनका फिगर एकदम क्लासी लगेगा, साथ ही आप पूरी महफिल लूट लेंगी।
नाइट पार्टीज में आप ट्रेंडी ड्रेस कैरी कर सकती है। इसमें भी आपका फिगर स्लिम लगेगा। पतली प्लेट्स वाली ये वन ऑफ शोल्डर ड्रेस पार्टी में आपको ग्रेसफुल लुक देगी।
ऑफिस में आप शानदार तरीके से बॉस लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं। आप स्टाइलिश कोट के साथ शॉर्ट टॉप और पैंट स्टाइल कर सकती हैं। इस स्टाइल से ऑफिस में आपका लुक फेमस हो जाएगा।
डेनिम स्कर्ट और जैकेट भी आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। इन्हें आप ऑफिस के अलावा आउटिंग पर जाते वक्त भी कैरी कर सकते हैं। ये लुक वाइज काफी सोबर दिखती हैं।
आजकल फैन्सी कोड सेट सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। प्लस साइज लेडीज भी इन्हें कैरी कर सकती हैं। इन्हें आप पार्टीज में कैरी कर सकती हैं। आपका स्लिम फिगर देख सब चौंक जाएंगे।