Hindi

Plus Size लगेंगी स्लिम+हसीन, पहनें हुमा कुरैशी सी नए जमाने की 7 ड्रेस

Hindi

1. फ्रंट कट ड्रेस

प्लस साइज लेडीज को टेंशन लेने की जरूरत नहीं। वे हुमा कुरैशी का स्टाइल कॉपी कर खुद को स्लिम और ग्लैमरस दिखा सकती हैं। ये ब्लैक फ्रंट कट ड्रेस स्टाइलिश है। पार्टी के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

2. जालीदार ड्रेस

यदि आप आउटिंग या फिर वेकेशन पर जा रही हैं तो हुमा कुरैशी सी जालीदार आउटफिट कैरी कर अपने प्लज साइज फिगर शानदार तरीके से फ्लॉन्ट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

3. लैगकट ड्रेस

पार्टी के लिए प्लज साइज लेडीज रेड कलर की लैग कट ड्रेस स्टाइल कर सकती है। इसमें उनका फिगर एकदम क्लासी लगेगा, साथ ही आप पूरी महफिल लूट लेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

4. ट्रेंड ड्रेस

नाइट पार्टीज में आप ट्रेंडी ड्रेस कैरी कर सकती है। इसमें भी आपका फिगर स्लिम लगेगा। पतली प्लेट्स वाली ये वन ऑफ शोल्डर ड्रेस पार्टी में आपको ग्रेसफुल लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

5. बॉस लुक आउटफिट

ऑफिस में आप शानदार तरीके से बॉस लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं। आप स्टाइलिश कोट के साथ शॉर्ट टॉप और पैंट स्टाइल कर सकती हैं। इस स्टाइल से ऑफिस में आपका लुक फेमस हो जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

6. डेनिम स्कर्ट

डेनिम स्कर्ट और जैकेट भी आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। इन्हें आप ऑफिस के अलावा आउटिंग पर जाते वक्त भी कैरी कर सकते हैं। ये लुक वाइज काफी सोबर दिखती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

7. फैन्सी कोड सेट

आजकल फैन्सी कोड सेट सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। प्लस साइज लेडीज भी इन्हें कैरी कर सकती हैं। इन्हें आप पार्टीज में कैरी कर सकती हैं। आपका स्लिम फिगर देख सब चौंक जाएंगे।

Image credits: instagram

बालकनी में टर-टर करते हैं कबूतर, भगाने के लिए अपनाएं ये 7 HACKS

माता की चौकी पर पहनें रकुलप्रीत से सूट, रिश्तेदार भी लेंगे ऑटोग्राफ!

न्यूली बहू लगेंगी नं-1, Try करें अहसास से 8 ट्रेंडी ब्लाउज

कुंवारी लगेंगी संस्कारी! जब पहनेगी Shweta Tiwari सी 7 साड़ी