माता की चौकी पर पहनें रकुलप्रीत से सूट, रिश्तेदार भी लेंगे ऑटोग्राफ!
Hindi

माता की चौकी पर पहनें रकुलप्रीत से सूट, रिश्तेदार भी लेंगे ऑटोग्राफ!

रकुलप्रीत के बेस्ट सूट डिजाइंस
Hindi

रकुलप्रीत के बेस्ट सूट डिजाइंस

रकुलप्रीत के वार्डरोब में एक से एक सलवार सूट डिजाइंस हैं। इसने आइडिया लेकर आप नवरात्रि या माता की चौकी के मौके पर ऐसे पीस कस्टमाइज करके स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram- rakul preet
स्ट्रेट कट फैंसी सिल्क सूट
Hindi

स्ट्रेट कट फैंसी सिल्क सूट

आप किसी भी फंक्शन में जब ऐसा स्ट्रेट कट सिल्क सूट पहनेंगी तो बहुत ही डिसेंट नजर आएंगी। शादीशुदा से लेकर कुंवारी गर्ल्स पर ऐसे सूट काफी ग्लैमरस लुक देते हैं।

Image credits: instagram
गोल्डन वर्क आइवरी अनारकली
Hindi

गोल्डन वर्क आइवरी अनारकली

रकुलप्रीत इस सिंपल गोल्डन वर्क आइवरी अनारकली में काफी गॉर्जियस लग रही हैं। इसे आप भी एक्ट्रेस की तरह नवरात्रि पूजा में पहन सकती हैं। साथ में गोल्डन जूलरी स्टाइल करें।

Image credits: instagram- rakul preet
Hindi

बनारसी शरारा सूट सेट

गोल्डन और आइवरी कलर बेस वाले इस बनारसी शरारा सूट सेट में एक्ट्रेस स्मार्ट लुक दे रही हैं। पूजा-पाठ में आप ऐसे सूट कैरी कर सकती हैं। ये बहुत ही डीसेंट सी वाइब देते हैं।

Image credits: instagram- rakul preet
Hindi

क्लासिक फ्लोरलेंथ वाइट सूट

रकुल व्हाइट कलर के फ्लोरलेंथ सूट में एकदम अप्सरा लग रही हैं। ऐसे सूट के साथ हमेशा गजरा बन हेयर स्टाइल गॉर्जियस लुक देती है। आपको भी पूजा-पूाठ में ऐसे पीस चुनना चाहिए।

Image credits: instagram- rakul preet
Hindi

स्टोन एंड पर्ल वर्क प्लाजो सूट

डार्क कलर के इस स्टोन एंड पर्ल वर्क प्लाजो सूट में रकुल का ब्यूटीफुल अंदाज देखा जा सकता है। इस सूट में आपको सहेलियां देख जल उठेंगी। साथ ही इसके संग मेकअप को मिनिमल रखें।

Image credits: instagram- rakul preet
Hindi

प्रिंटेड कॉटन कुर्ता-पैंट सेट

लूज पैटर्न में आप इस तरह के प्रिंटेड कॉटन कुर्ता-पैंट सेट चुन सकती हैं। ऐसे सूट ईजी टू वियर होते हैं और इनको लंबे टाइम तक कैरी करना काफी आसान रहता है। इन्हें जूतियों के साथ पहनें।

Image credits: instagram- rakul preet

न्यूली बहू लगेंगी नं-1, Try करें अहसास से 8 ट्रेंडी ब्लाउज

कुंवारी लगेंगी संस्कारी! जब पहनेगी Shweta Tiwari सी 7 साड़ी

घूंघट वाली दुल्हन सी दिखेंगी अति सुंदर, चुनें Aishwarya Sharma से हैवी लुक ब्लाउज

गणगौर पूजा में होंगे गुणगान! ससुराल में पहनें Bandhani Saree