रकुलप्रीत के वार्डरोब में एक से एक सलवार सूट डिजाइंस हैं। इसने आइडिया लेकर आप नवरात्रि या माता की चौकी के मौके पर ऐसे पीस कस्टमाइज करके स्टाइल कर सकती हैं।
आप किसी भी फंक्शन में जब ऐसा स्ट्रेट कट सिल्क सूट पहनेंगी तो बहुत ही डिसेंट नजर आएंगी। शादीशुदा से लेकर कुंवारी गर्ल्स पर ऐसे सूट काफी ग्लैमरस लुक देते हैं।
रकुलप्रीत इस सिंपल गोल्डन वर्क आइवरी अनारकली में काफी गॉर्जियस लग रही हैं। इसे आप भी एक्ट्रेस की तरह नवरात्रि पूजा में पहन सकती हैं। साथ में गोल्डन जूलरी स्टाइल करें।
गोल्डन और आइवरी कलर बेस वाले इस बनारसी शरारा सूट सेट में एक्ट्रेस स्मार्ट लुक दे रही हैं। पूजा-पाठ में आप ऐसे सूट कैरी कर सकती हैं। ये बहुत ही डीसेंट सी वाइब देते हैं।
रकुल व्हाइट कलर के फ्लोरलेंथ सूट में एकदम अप्सरा लग रही हैं। ऐसे सूट के साथ हमेशा गजरा बन हेयर स्टाइल गॉर्जियस लुक देती है। आपको भी पूजा-पूाठ में ऐसे पीस चुनना चाहिए।
डार्क कलर के इस स्टोन एंड पर्ल वर्क प्लाजो सूट में रकुल का ब्यूटीफुल अंदाज देखा जा सकता है। इस सूट में आपको सहेलियां देख जल उठेंगी। साथ ही इसके संग मेकअप को मिनिमल रखें।
लूज पैटर्न में आप इस तरह के प्रिंटेड कॉटन कुर्ता-पैंट सेट चुन सकती हैं। ऐसे सूट ईजी टू वियर होते हैं और इनको लंबे टाइम तक कैरी करना काफी आसान रहता है। इन्हें जूतियों के साथ पहनें।