बंधनी प्रिंट ब्लाउज हर महिला को नई दुल्हन वाली फीलिंग देते हैं। इस तरह के ब्लाउज भी लाल साड़ी में ट्राई करके देख सकती हैं।
बैक लटकन की डिमांड इन दिनों काफी बढ़ गई है। ब्लाउज के पीछे दो पट्टियां लगवा कर पसंदीदा लटकन जुड़वाएं।
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज आजकल खूब चलन में है। आप गोल्डन साड़ी के साथ Bustier गोल्डन ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
जरी वर्क का फ्लोरल एंब्रॉयडरी ग्रीन कलर का ब्लाउज प्लेन येलो साड़ी पर चार चांद लगा रहा है। अपनी वॉर्डरोब में सिंपल साड़ियों के साथ ऐसे ब्लाउज रख सकती हैं।
येलो गोल्डन साड़ी के साथ ऐश्वर्या शर्मा ने सीक्वेन ब्लाउज कैरी किया है जो परफेक्ट मैच दे रहा है। नूडल स्ट्रेप या फिर फुल स्लीव ब्लाउज भी ऐसी साड़ियों में खूब अच्छे लगते हैं।