Hindi

2000 में खरीद लें ये गोटा पट्टी लहंगा, हल्के लहंगे भी लगेंगे रजवाड़ी

Hindi

गोटा पट्टी लहंगे की खासियत

गोटा पट्टी लहंगे फॉरएवर होते हैं और कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं जाते हैं। इसमें गोल्डन कलर की लेस का इस्तेमाल होता है। बीच में जरी वर्क भी होता है, जिससे इसे हैवी और रॉयल लुक मिलता है।

Image credits: Gemini
Hindi

ग्रीन गोटा पट्टी लहंगा

डार्क ग्रीन बेस में आप गोल्डन सिरोस्की वर्क के साथ गोटा पट्टी वर्क किया हुआ लहंगा भी चुन सकती हैं। जिसमें गोल्डन कलर के लंबे टैसल्स दिए हैं। इसके साथ पिंक कलर का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Gemini
Hindi

मेहरून गोटा पट्टी लहंगा

नई हवेली दुल्हन पर मेहरून रंग बहुत ही खिलकर आता है। आप मेहरून बेस में गोल्डन गोटा पट्टी बॉर्डर वाला फ्लेयर लहंगा पहनें। इसके साथ बॉर्डर वाली चुन्नी और हाफ स्लीव्स ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Chat GPT
Hindi

ब्लू एंड ग्रीन कॉम्बिनेशन लहंगा

लहंगे में नीला और हरे रंग का कॉम्बिनेशन रॉयल लगता है। आप ब्लू बेस में गोल्डन गोटा पट्टी वर्क किया हुआ फ्लोरल डिजाइन का लहंगा चुनें। इसके साथ बूटी वर्क ब्लाउज और ग्रीन चुन्नी पहनें।

Image credits: Gemini
Hindi

ग्रीन फ्लेयर गोटा पट्टी लहंगा

ग्रीन बेस में आप जरकन वर्क के साथ गोटा पत्ती की डिटेलिंग किया हुआ लहंगा भी चुन सकती हैं। इसके साथ ब्रोकेड का ग्रीन और गोल्डन ब्लाउज पहनें और नेट की ग्रीन कलर की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Gemini
Hindi

ऑरेंज गोटा पट्टी जरकन लहंगा

ऑरेंज बेस में गोल्डन जरी+जरकन वर्क के साथ गोटा पट्टी का फाइन काम किया हुआ लहंगा आप पहनें। जिसमें चौड़ा बॉर्डर दिया हुआ है। साथ में कमर पर बेल्ट के साथ ही गोल्डन टैसल्स भी लगे हैं।

Image credits: Gemini

गर्मियों में भी बरकरार रहेगा स्टाइल, ट्राइ करें ट्रेंडी अनारकली सूट

छोटी बहू के मोहल्ले में होंगे चर्चे, गणगौर पर सास दें काजोल सी 7 साड़ी

बड़ी भौजाई भी लगेंगी सेसी+क्लासी, पहनें अंकिता लोखंडे सी प्लेन साड़ी

बढ़ जाएगी शरारा, अनारकली और सूट की शान, बालों में बनाएं ये 6 Hairstyle