बड़ी भौजाई भी लगेंगी सेसी+क्लासी, पहनें अंकिता लोखंडे सी प्लेन साड़ी
Hindi

बड़ी भौजाई भी लगेंगी सेसी+क्लासी, पहनें अंकिता लोखंडे सी प्लेन साड़ी

गर्मियों में पहनें प्लेन साड़ी
Hindi

गर्मियों में पहनें प्लेन साड़ी

आप डेली वियर में साड़ी पहनती हैं और हल्की और प्लेन साड़ी की तलाश में हैं, तो अंकिता लोखंडे की तरह रेड कलर की प्लेन साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ रेड कलर का ही स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@lokhandeankita
मस्टर्ड येलो प्लेन साड़ी
Hindi

मस्टर्ड येलो प्लेन साड़ी

अंकिता का यह लुक भी आप फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने मस्टर्ड येलो कलर की प्लेन साड़ी कैरी की है। इसके साथ फ्रिल पैटर्न का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनकर मॉडर्न लुक अपनाया है।

Image credits: Instagram@lokhandeankita
पाउडर पिंक शिफॉन साड़ी
Hindi

पाउडर पिंक शिफॉन साड़ी

गर्मियों में लाइट कलर बहुत ही रिफ्रेशिंग और सूदिंग दिखते हैं। आप अंकिता की तरह पाउडर पिंक कलर की शिमरी शिफॉन साड़ी पहनें। इसके साथ ब्रालेट ब्लाउज पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram@lokhandeankita
Hindi

शेडेड शिफॉन साड़ी

गर्मियों में वाइब्रेंट और खिला-खिला लुक पाने के लिए आप ग्रीन और येलो कलर की शेडेड शिफॉन साड़ी भी पहन सकती हैं। इसके साथ सिल्क का येलो कलर का डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram@lokhandeankita
Hindi

येलो शिफॉन साड़ी

येलो सीक्वेंस स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ आप नियॉन येलो कलर की प्लेन शिफॉन साड़ी ले सकती हैं। जिस पर आजू-बाजू डेढ़ इंच का चौड़ा बॉर्डर दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@lokhandeankita
Hindi

पर्पल शेडेड शिफॉन साड़ी

फेयर स्किन टोन पर पर्पल कलर बहुत ही खूबसूरत लगता है। जैसे अंकिता लोखंडे ने लाइट और डार्क पर्पल कलर की शेडेड शिफॉन साड़ी कैरी है। इसके साथ प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram@lokhandeankita
Hindi

व्हाइट थ्रेड वर्क शिफॉन साड़ी

गर्मियों में व्हाइट कलर बहुत ही कंफर्टेबल रहेगा। आप व्हाइट शिफॉन साड़ी कैरी कर सकती हैं। जिसके ऊपर थ्रेड वर्क किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने पतली सी स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram@lokhandeankita

बढ़ जाएगी शरारा, अनारकली और सूट की शान, बालों में बनाएं ये 6 Hairstyle

गर्मी में मेकअप पिघलने से बचाएं, ये 6 Pro Tips आजमाएं

रेशम के धागों से लहराएंगे काले-काले बाल, चुनें Aamna Sharif से 6 हेयरस्टाइल

पतला चेहरा भी दिखेगा भरा-पूरा, ट्राई करें Mouni Roy सी 8 Hairstyle