पतला चेहरा भी दिखेगा भरा-पूरा, ट्राई करें Mouni Roy सी 8 Hairstyle
Hindi

पतला चेहरा भी दिखेगा भरा-पूरा, ट्राई करें Mouni Roy सी 8 Hairstyle

मौनी रॉय के हेयर स्टाइल करें कॉपी
Hindi

मौनी रॉय के हेयर स्टाइल करें कॉपी

मौनी रॉय के हर एक लुक्स कमाल होते हैं। अगर आपका भी मौनी की तरह स्लिम फेस हैं, तो आप उनकी हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। जैसे उन्होंने दो फ्लिक्स निकाल कर एक हाई बन बनाया है।

Image credits: Instagram@imouniroy
फ्लोरल हेयरस्टाइल
Hindi

फ्लोरल हेयरस्टाइल

मौनी रॉय का यह लुक भी आप ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने सॉफ्ट कर्ल्स करके बालों को ओपन रखा है। इसके साथ फ्लोरल मांग टीका और फ्लोरल कानोती वाले इयररिंग्स पहनकर हेयर एक्सेसरीज लगाई है।

Image credits: Instagram@imouniroy
स्ट्रेट हेयर
Hindi

स्ट्रेट हेयर

स्लिम फेस पर स्ट्रेट हेयर बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। आप सेंटर पार्टीशन करके बालों को स्ट्रेट करें और ऐसे ही ओपन छोड़ें।

Image credits: Instagram@imouniroy
Hindi

गोटा पट्टी ब्रेड

लहंगे या ट्रेडीशनल आउटफिट पर आप अपने फेस को एन्हांस करने के लिए इस तरह से साइड ब्रेड बनाएं। इसके ऊपर गोटा पट्टी लेस लगाकर परांदा लगाएं और एकदम ट्रेडिशनल हेयर स्टाइल पाएं।

Image credits: Instagram@imouniroy
Hindi

मेसी बन+हेयर क्लिप

मौनी की तरह आप भी बालों में एक मैसी बन बनाएं और उसके साथ एक ब्लैक और व्हाइट कलर की बो स्टाइल की क्लिप लगाकर एकदम स्टाइलिश लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram@imouniroy
Hindi

रेट्रो हेयर स्टाइल करें ट्राई

अगर आपके बाल वेवी हैं, तो आप अपने बालों में सेंटर पार्ट करके एक साइड प्लीटेड चोटी बनाएं। इसे मेसी लुक दें और नीचे एक फ्लोरल डिजाइन की क्लिप लगाएं।

Image credits: Instagram@imouniroy
Hindi

बैलून स्टाइल चोटी

अगर आपके बाल लंबे हैं, तो इस तरह से एक लो पोनीटेल बनाएं। बीच-बीच में रबर बैंड लगाकर इसे बैलून इफेक्ट दें और नीचे चाहे तो गोटा पट्टी परांदा लगाएं।

Image credits: Instagram@imouniroy

बच्चों के स्टडी टेबल को दे एस्थेटिक लुक, पुरानी चीजों से बनाएं ट्रेंडी लैंप

ईद पर चांद सा चमकेगा घर, फटाफट कर लें इन 7 क्लासी स्टाइल से सजावट

नवरात्रि में हुआ है बेटी का जन्म, देवी दुर्गा से प्रेरित रखें नाम

1 Tint से चीक+आई+लिप, फुल फेस मेकअप लगेगा 1 No. यूज करें ये 6 Shade