बच्चे जिस जगह पर पढ़ाई करते हैं, वहां एस्थेटिक लुक और लाइट्स इफेक्ट देने के लिए आप इस तरह से पीला बल्ब लगाकर एक कंगारू जैसे टॉय लगाएं।
Image credits: Instagram@shilpshilpabhii
Hindi
बोतल से बनाएं लैंप
कांच की बोतल को लेकर आप उसके ऊपर छोटी-छोटी येलो लाइट्स लगाएं और इस स्टडी टेबल के बीच में लगाएं। इससे खूबसूरत सा लुक और रोशनी भी मिलेगी।
Image credits: Instagram@getlumoira
Hindi
आइसक्रीम स्टिक से बनाएं लैंप
आइस क्रीम स्टिक्स को लेकर आप उसे स्क्वायर शेप में अरेंज करें। बीच में एक स्पेस क्रिएट करें और छोटा इलेक्ट्रिक बल्ब लगाएं।
Image credits: Instagram@vernalbloomz
Hindi
रस्सी से बनाएं लैंप
पुराने लैंप को लेकर आप उसके ऊपर रंग-बिरंगी रस्सी को लपेटें। बीच में एक होल्डर लगाकर पीले कलर का बल्ब लगाएं।
Image credits: Instagram@jaharnquinn
Hindi
ट्री शेप लैंप
स्टडी टेबल पर लैंप लगाने के लिए कुछ एस्थेटिक और क्लासी डिजाइन की तलाश में हैं, तो इस तरह से एक पेड़ का डिजाइन बनाएं और बीच में राउंड शेप डिजाइन बनाकर छोटा सा बल्ब लगाएं।
Image credits: Facebook
Hindi
बटरफ्लाई डिजाइन लैंप
पुरानी कांच की बोतल के ऊपर आप एक पेपर को रेप करके इसमें 3D पैटर्न की बटरफ्लाई डिजाइन देकर बीच में एक इलेक्ट्रिक बल्ब रखें और खूबसूरत सा लैंप बनाएं।
Image credits: facebook
Hindi
वुडन लैंप
एस्थेटिक और सोबर लुक के लिए आप वुडन पीस को इस तरह से अरेंज करके इसके बीच में एक येलो कलर का बल्ब लगा सकते हैं और इस स्टडी टेबल के साइड में रखें।