चांद भी कहे, ईद मुबारक... इन खास शायरियों से अपनों को भेजें मुबारकबाद
Hindi

चांद भी कहे, ईद मुबारक... इन खास शायरियों से अपनों को भेजें मुबारकबाद

ईद स्पेशल व्हाटसप मैसेज
Hindi

ईद स्पेशल व्हाटसप मैसेज

  • ईद मुबारक! अल्लाह आपके घर को खुशियों से भर दे, आपकी दुआओं को कुबूल करे और आपकी जिंदगी में बरकत दे।
  • ईद का ये खास दिन लाए खुशियों की बहार, दुआ है हमारी, सारा जहां रहे आपके साथ।
Image credits: Istocks
WhatsApp के लिए प्यारी विशेज
Hindi

WhatsApp के लिए प्यारी विशेज

  • रमजान की रहमतें, दुआओं का सवेरा, खुशियों से भर जाए आपका बसेरा। आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक!
  • चांद की चांदनी, खुशियों की बहार, मुबारक हो आपको ईद का त्योहार!  ईद मुबारक!
Image credits: Istocks
फेसबुक के लिए ईद मुबारक मैसेज
Hindi

फेसबुक के लिए ईद मुबारक मैसेज

  • रब से यही दुआ है मेरी, आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो जाए, मुबारकबाद के साथ खुशियां आपके दरवाजे पर दस्तक दें।
  • ईद आई है, खुशियां लाई है, दुआ है हमारी, आपके जीवन में बहार लाई है। ईद मुबारक! 
Image credits: Istocks
Hindi

ईद मुबारकबाद शायरी

चांद से रोशन हो ये ईद तुम्हारी, गमों से दूर रहे हर खुशी तुम्हारी। हर दुआ कबूल हो जाए तुम्हारी, दिल से मुबारक हो ईद तुम्हारी! 
 

Image credits: Freepik
Hindi

ईद मुबारक दुआ

चांद निकल आया है, रोशनी छा गई, देखो ईद की खुशबू हवाओं में समा गई! दुआ है मेरी कि हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी, और हर दुआ रब को प्यारी लग जाए तुम्हारी!

Image credits: Freepik
Hindi

ईद मुबारक कोट्स

ईद के इस खास मौके पर, दुआ है हमारी, आपकी ज़िंदगी रहे खुशियों से भारी! गम का कोई लम्हा आपके पास ना आए, आपका हर दिन ईद जैसा बीत जाए!

Image credits: Freepik

हैवी ब्रेस्ट को मिलेगा फुल सपोर्ट! बनवाएं मोनालिसा से 7 ब्लाउज

जमाई बाबू भी कहेंगे Mashallah! बेटी को पहनाएं Krystle से सूट

मंजनू की लगेंगी मॉर्डन लैला, पहनें रश्मिका मंदाना साड़ी डिजाइंस

Digital Print में लगें दुर्गा! पूजा में पहनें 7 भवानी प्रिंट साड़ी