चांद से रोशन हो ये ईद तुम्हारी, गमों से दूर रहे हर खुशी तुम्हारी। हर दुआ कबूल हो जाए तुम्हारी, दिल से मुबारक हो ईद तुम्हारी!
चांद निकल आया है, रोशनी छा गई, देखो ईद की खुशबू हवाओं में समा गई! दुआ है मेरी कि हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी, और हर दुआ रब को प्यारी लग जाए तुम्हारी!
ईद के इस खास मौके पर, दुआ है हमारी, आपकी ज़िंदगी रहे खुशियों से भारी! गम का कोई लम्हा आपके पास ना आए, आपका हर दिन ईद जैसा बीत जाए!