मंजनू की लगेंगी मॉर्डन लैला, पहनें रश्मिका मंदाना साड़ी डिजाइंस
Other Lifestyle Mar 30 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
गुलाबी साड़ी का जादू
सिंकदर फेम रश्मिका गुलाबी साड़ी में परी सरीखा लग रही हैं। प्लेन साड़ी के साथ उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज पहना है। गले में नेकलेस और इयररिंग्स से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: instagram
Hindi
येलो साड़ी में चमकता चेहरा
सलमान खान की हीरोइन येलो कलर की साड़ी में स्टनिंग लुक दे रही हैं। नवरात्रि में आप इस तरह की साड़ी पहनकर माता रानी की भक्ति में डूब सकती हैं। 100 रुपए के अंदर साड़ी आ जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
ऑलिव ग्रीन साड़ी का मैजिक
गोल्डन जरी से सजे ऑलिव ग्रीन साड़ी में रश्मिका क्लासिक लुक दे रही हैं। ब्लैक ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को स्टाइल किया है। इस तरह की साड़ी मार्केट में आपके बजट में अवेलेबल है।
Image credits: instagram
Hindi
रॉयल ब्लू साड़ी का शाही अंदाज
रश्मिका की रॉयल ब्लू साड़ी हर तरह की लड़की पर जचेगी। पिया के संग अगर डेट पर जा रही है तो इस तरह की साटन साड़ी खरीद सकती हैं। इसके साथ उसपर सिल्वर वर्क करा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी वर्क ग्रीन साड़ी में लूटें महफिल
हैवी वर्क ग्रीन कलर की साड़ी भी हर ओकेजन पर आपकी सुंदरता में चार-चांद लगाने का काम करती है। आप इस पैटर्न की साड़ी अपने वार्डरोब में लेकर त्योहारी मौसम में तैयार हो सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड साटन साड़ी में बरपाएं बोल्डनेस
रेड कलर की साड़ी पर गोल्डन लेस की डिटेलिंग की गई है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ साड़ी को स्टाइल करें। इस तरह की साड़ी आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
नियॉन ग्रीन साड़ी का जलवा
अगर आपको तड़कता भड़कता रंग पसंद है तो फिर नियॉन ग्रीन कलर की साड़ी अपने लिए चुन सकती हैं। प्लेन साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर लेस लगाया गया है जो इसके लुक को सुंदर बना रहा है।