सिंकदर फेम रश्मिका गुलाबी साड़ी में परी सरीखा लग रही हैं। प्लेन साड़ी के साथ उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज पहना है। गले में नेकलेस और इयररिंग्स से लुक कंप्लीट किया है।
सलमान खान की हीरोइन येलो कलर की साड़ी में स्टनिंग लुक दे रही हैं। नवरात्रि में आप इस तरह की साड़ी पहनकर माता रानी की भक्ति में डूब सकती हैं। 100 रुपए के अंदर साड़ी आ जाएगी।
गोल्डन जरी से सजे ऑलिव ग्रीन साड़ी में रश्मिका क्लासिक लुक दे रही हैं। ब्लैक ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को स्टाइल किया है। इस तरह की साड़ी मार्केट में आपके बजट में अवेलेबल है।
रश्मिका की रॉयल ब्लू साड़ी हर तरह की लड़की पर जचेगी। पिया के संग अगर डेट पर जा रही है तो इस तरह की साटन साड़ी खरीद सकती हैं। इसके साथ उसपर सिल्वर वर्क करा सकती हैं।
हैवी वर्क ग्रीन कलर की साड़ी भी हर ओकेजन पर आपकी सुंदरता में चार-चांद लगाने का काम करती है। आप इस पैटर्न की साड़ी अपने वार्डरोब में लेकर त्योहारी मौसम में तैयार हो सकती हैं।
रेड कलर की साड़ी पर गोल्डन लेस की डिटेलिंग की गई है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ साड़ी को स्टाइल करें। इस तरह की साड़ी आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएंगे।
अगर आपको तड़कता भड़कता रंग पसंद है तो फिर नियॉन ग्रीन कलर की साड़ी अपने लिए चुन सकती हैं। प्लेन साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर लेस लगाया गया है जो इसके लुक को सुंदर बना रहा है।