मंजनू की लगेंगी मॉर्डन लैला, पहनें रश्मिका मंदाना साड़ी डिजाइंस
Hindi

मंजनू की लगेंगी मॉर्डन लैला, पहनें रश्मिका मंदाना साड़ी डिजाइंस

गुलाबी साड़ी का जादू
Hindi

गुलाबी साड़ी का जादू

सिंकदर फेम रश्मिका गुलाबी साड़ी में परी सरीखा लग रही हैं। प्लेन साड़ी के साथ उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज पहना है। गले में नेकलेस और इयररिंग्स से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: instagram
येलो साड़ी में चमकता चेहरा
Hindi

येलो साड़ी में चमकता चेहरा

सलमान खान की हीरोइन येलो कलर की साड़ी में स्टनिंग लुक दे रही हैं। नवरात्रि में आप इस तरह की साड़ी पहनकर माता रानी की भक्ति में डूब सकती हैं। 100 रुपए के अंदर साड़ी आ जाएगी।

Image credits: instagram
ऑलिव ग्रीन साड़ी का मैजिक
Hindi

ऑलिव ग्रीन साड़ी का मैजिक

गोल्डन जरी से सजे ऑलिव ग्रीन साड़ी में रश्मिका क्लासिक लुक दे रही हैं। ब्लैक ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को स्टाइल किया है। इस तरह की साड़ी मार्केट में आपके बजट में अवेलेबल है।

Image credits: instagram
Hindi

रॉयल ब्लू साड़ी का शाही अंदाज

रश्मिका की रॉयल ब्लू साड़ी हर तरह की लड़की पर जचेगी। पिया के संग अगर डेट पर जा रही है तो इस तरह की साटन साड़ी खरीद सकती हैं। इसके साथ उसपर सिल्वर वर्क करा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी वर्क ग्रीन साड़ी में लूटें महफिल

हैवी वर्क ग्रीन कलर की साड़ी भी हर ओकेजन पर आपकी सुंदरता में चार-चांद लगाने का काम करती है। आप इस पैटर्न की साड़ी अपने वार्डरोब में लेकर त्योहारी मौसम में तैयार हो सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साटन साड़ी में बरपाएं बोल्डनेस

रेड कलर की साड़ी पर गोल्डन लेस की डिटेलिंग की गई है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ साड़ी को स्टाइल करें। इस तरह की साड़ी आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

नियॉन ग्रीन साड़ी का जलवा

अगर आपको तड़कता भड़कता रंग पसंद है तो फिर नियॉन ग्रीन कलर की साड़ी अपने लिए चुन सकती हैं। प्लेन साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर लेस लगाया गया है जो इसके लुक को सुंदर बना रहा है।

Image credits: Instagram

Digital Print में लगें दुर्गा! पूजा में पहनें 7 भवानी प्रिंट साड़ी

आ गए मैन्स के लिए New Design Shirts, समर में पहनें और फील करें कूल-कूल

प्रेग्नेंसी में भी दिखेंगी गॉर्जेस, पहनें मॉडर्न और स्टाइलिश आउटफिट

छोटी बहू पर बड़ी जेठानी का होगा रौब, पहनें Kajal Pisal सी 8 साड़ी