प्रेग्नेंसी में भी दिखेंगी गॉर्जेस, पहनें मॉडर्न और स्टाइलिश आउटफिट
Hindi

प्रेग्नेंसी में भी दिखेंगी गॉर्जेस, पहनें मॉडर्न और स्टाइलिश आउटफिट

क्रॉप टॉप
Hindi

क्रॉप टॉप

प्रेग्नेंसी में जरूरी है आप कंफर्टेबल फील करें, लेकिन बोरिंग ड्रेस के साथ आप खुद को रोजोना एक जैसा फील कर रही हैं, तो आप आपके लिए क्रॉप टॉप बेस्ट ऑपशन है।

Image credits: instagram@pihu.2711
वन पीस ड्रेस
Hindi

वन पीस ड्रेस

अगर प्रेग्नेंसी के दौरान थोड़ा स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो आप वन पीस वियर करें। इस तरह की ड्रेस आपको आरामदायक महसूस कराया और आप स्टाइलिश लुक भी पा सकेंगी।

Image credits: instagram@deepika.atrey
कॉटन फ्रॉक
Hindi

कॉटन फ्रॉक

प्रेग्नेंसी में हमारे कपड़े सभी आउट ऑफ साइज हो जाते हैं, ऐसे में समझ नहीं आता की क्या पहनें, जिसमें फ्री फील कर सकें। ऐसे में आप इस तरह की कॉटन फ्रॉक वियर कर सकती हैें।

Image credits: instagram@thewobblywalk
Hindi

लॉग ड्रेस

इन दिनों में बाहर जानें का सोंच रही है और आपके पास कोई ऑपशन नहीं हैं तो आप खुद के लिए ऐसे आउटफिट ले सकती हैं। ये आपको क्लासिक लुक देगा।

Image credits: instagram@supriyasingh0405
Hindi

अनारकली कुर्ता

इस ड्रेस को नर्सिंग ड्रेस भी कहा जाता है। इस आप पोस्ट प्रेग्नेंसी में भी यूज कर सकती हैं। ये आपके लिए बेस्ट प्रेग्नेंसी आउटफिट होगा। ये आप ऑनलाइन आसानी से खरीद सकती हैं।

Image credits: flipkart @Tulsiram
Hindi

मल्टीकलर मिडी

आप प्रेग्नेंसी में रेगुलर यूज में इस तरह के मिडी ड्रेस को वियर करें। इसे पहनने पर आप रिलीफ फील करेंगा। ये आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: flipkart @zuvino

छोटी बहू पर बड़ी जेठानी का होगा रौब, पहनें Kajal Pisal सी 8 साड़ी

किटी पार्टी में बिखेरे फैशन का जलवा, पहनें नई डिजाइन की पफ ब्लाउज

सिम्पल को कहें No, पहनें New+फैन्सी Co-ord Sets, देखें लेटेस्ट Designs

Day 1: इन Salwar Suit से करें श्रृंगार, नवरात्रि पूजा में आएगी बहार