Day 1: इन Salwar Suit से करें श्रृंगार, नवरात्रि पूजा में आएगी बहार
Hindi

Day 1: इन Salwar Suit से करें श्रृंगार, नवरात्रि पूजा में आएगी बहार

नवरात्रि के लिए नए-ट्रेंडी सूट
Hindi

नवरात्रि के लिए नए-ट्रेंडी सूट

नवरात्रि में दिखना है खास? गोटा पट्टी से लेकर अनारकली सूट तक, ये सलवार सूट देंगे आपको एकदम नया और ट्रेंडी लुक। अभी देखें!

Image credits: social media
गोटा पट्टी स्टाइल सूट
Hindi

गोटा पट्टी स्टाइल सूट

नवरात्रि पर सिंपल लुक पाने के लिए आप इस तरह के गोटा पट्टी स्टाइल सूट चुन सकती हैं। इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1,000 से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
फ्लोरल थ्रेड वर्क कुर्ती शरारा सूट
Hindi

फ्लोरल थ्रेड वर्क कुर्ती शरारा सूट

नेक, स्लीव्स और हेमलाइन पर आप इस तरह का फ्लोरल थ्रेड वर्क डिजाइन वाला सूट चुन सकती हैं। इसके साथ में नेट दुप्पटा या फ्लोरल पैटर्न चुनें। साथ में चांदबाली खूब जमेंगी।

Image credits: social media
Hindi

डॉट एंब्रायडरी अनारकली सूट सेट

स्टाइलिश लुक के लिए आप नवरात्रि पर इसबार डॉट एंब्रायडरी अनारकली सूट सेट ट्राई करें। इसके साथ आप सिंपल झुमके स्टाइल कर सकती हैं। संग में फ्लोरल डिजाइन फुटवियर स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क डबल शेड सूट

इस सूट पर जरी वर्क किया हुआ है। इस तरह का सूट नवरात्रि पूजा में पहनने के लिए बेस्ट है। इसे जब आप कंट्रास्ट दुपट्टा संग वियर करेंगी बहुत ही कमाल लगेंगी।

Image credits: social media
Hindi

एंब्रायडरी वर्क नेट सूट सेट

अगर आप कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह का एंब्रायडरी वर्क नेट सूट सेट भी दुर्गा पूजा के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इसमें लुक बहुत ही ब्यूटीफुल नजर आएगा।

Image credits: instagram
Hindi

धोती स्टाइल फुल स्लीव सूट

एथनिक वियर के लिए आप इस तरह का धोती स्टाइल फुल स्लीव सूट चुनें। इसे 1,500 रुपये की कीमत में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको कई कलर्स में मिल जाएंगे।

Image credits: Facebook

परफेक्ट+Longtime के लिए बेस्ट हैं ये 7 New क्लासी Lipstick Shades

ईद में दिखेंगी रॉयल+क्लासी, पहनें Tere Bin की मीरब से Pakistani Suit

Navratri 2025: नवरात्रि के 9 दिन 9 रंग की साड़ी पहन, लगेंगी देवी स्वरूपा

ईद पर अपने आउटफिट को दें नया लुक, पहनें लेटेस्ट डिजाइन की चांदबाली