ईद पर अपने आउटफिट को नया लुक देना चाहती हैं और सबसे अलग नजर आना चाहती हैं तो पहनें नए डिजाइन की चार तल्ले वाली चांदबाली झुमका। ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगी।
इन दिनों चांदबाली झुमका लोगों को पहली पसंद बन गई है। आप ईद के मौके पर सूट या शरार के साथ ये चांदबाली झुमका वियर करें। इसमें मोती और फिरोजा का कॉम्बिनेशन झुमके को सुंदर बना रहा।
फ्लावर टॉप 4 तल्ले वाली चांदबाली झुमका बेहद खूबसूरत और यूनिक डिजाइन है। इसे आप ईद के मौके पर जरूर पहनें। आप ये आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।
अदर आप भी ईद के मौके पर बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल लगना चाहती हैं तो आप इस तरह की मोतियो से जरी चांद बाली झुमका पहनें। आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।
आप शादी पार्टी या ईद जैेसे त्योहार पर भी रॉयल लुक पाना चाहती हैं क बिना देर किए अपने लिए किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ इस ट्रायंगल शेप चांदबाली को चुन लें। ये आपको स्टाइलिश लुक देगा।
झुमका ऐसा हो जो सबकी नजरें अपनी ओर खींचे, आप अपने फैशन में इस तरह के नई डिजाइन वाली फ्लावर टॉप विथ चेन चांदबाली झुमका को सिलेक्ट करें।