ईद पर अपने आउटफिट को दें नया लुक, पहनें लेटेस्ट डिजाइन की चांदबाली
Hindi

ईद पर अपने आउटफिट को दें नया लुक, पहनें लेटेस्ट डिजाइन की चांदबाली

चार तल्ले वाली चांदबाली
Hindi

चार तल्ले वाली चांदबाली

ईद पर अपने आउटफिट को नया लुक देना चाहती हैं और सबसे अलग नजर आना चाहती हैं तो पहनें नए डिजाइन की चार तल्ले वाली चांदबाली झुमका। ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगी।

Image credits: pinterest
जड़ाऊ चांदबाली इयररिंग्स
Hindi

जड़ाऊ चांदबाली इयररिंग्स

इन दिनों चांदबाली झुमका लोगों को पहली पसंद बन गई है। आप ईद के मौके पर सूट या शरार के साथ ये चांदबाली झुमका वियर करें। इसमें मोती और फिरोजा का कॉम्बिनेशन झुमके को सुंदर बना रहा।

Image credits: pinterest
फ्लावर टॉप चांदबाली झुमका
Hindi

फ्लावर टॉप चांदबाली झुमका

फ्लावर टॉप 4 तल्ले वाली चांदबाली झुमका बेहद खूबसूरत और यूनिक डिजाइन है। इसे आप ईद के मौके पर जरूर पहनें। आप ये आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल चांदबाली झुमका

अदर आप भी ईद के मौके पर बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल लगना चाहती हैं तो आप इस तरह की मोतियो से जरी चांद बाली झुमका पहनें। आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रायंगल शेप चांदबाली

आप शादी पार्टी या ईद जैेसे त्योहार पर भी रॉयल लुक पाना चाहती हैं क बिना देर किए अपने लिए किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ इस ट्रायंगल शेप चांदबाली को चुन लें। ये आपको स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर टॉप विथ चेन चांदबाली झुमका

झुमका ऐसा हो जो सबकी नजरें अपनी ओर खींचे, आप अपने फैशन में इस तरह के नई डिजाइन वाली फ्लावर टॉप विथ चेन चांदबाली झुमका को सिलेक्ट करें। 

Image credits: pinterest

Eid पर करें चांदी सा ग्लो, ट्राई करें सजल अली+हानिया आमिर से मेकअप

बेटी हो या बेटा, ये अनोखे नाम और उनके प्यारे अर्थ सबको आएंगे पसंद

नवरात्रि में पहनें लाल-पीली चूड़ियां, पाएं ट्रेडिशनल लुक

लंबे चेहरे में छोटे बाल दिखेंगे एकदम परफेक्ट, चुनें नोरा फतेही से 5 हेयरस्टाइल