नवरात्रि में पहनें लाल-पीली चूड़ियां, पाएं ट्रेडिशनल लुक
Hindi

नवरात्रि में पहनें लाल-पीली चूड़ियां, पाएं ट्रेडिशनल लुक

रेड वेलवेट चूड़ी
Hindi

रेड वेलवेट चूड़ी

नवरात्रि के दौरान वेलवेल वाली लाल चूड़ियां पहनें। इसके साथ गोल्डन रंग की स्टोन वाले मेटल चूड़ी को खूबसूरत बना रही है। आप लाल साड़ी या सूट के साथ इसे पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
शुभता का प्रतीक है लाल और पीला रंग
Hindi

शुभता का प्रतीक है लाल और पीला रंग

लाल रंग शुभता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है जबकि पीला रंग समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है। नवरात्रि के दौरान ये चूड़ियां आपकी हाथों की खूबसूरती बढ़ाएगी।

Image credits: Freepik
जरी से सजी चूड़ियां
Hindi

जरी से सजी चूड़ियां

पारंपरिक जरी के काम से सजी चूड़ियां हर दुल्हन के लुक को और भी खास बना देती हैं। अब आप अलग-अलग साइज़ की चूड़ियां चुन सकती हैं जो आपके लुक को और भी खूबसूरत बना देंगी।

Image credits: PINTEREST
Hindi

कुंदन और जरी के सजी चूड़ियां

पारंपरिक कुंदन और जरी के काम से सजी चूड़ियां हर दुल्हन के लुक को और भी खास बना देती हैं। इस खूबसूरत मेटल के साथ आप रेश्म या कांच की चूड़ियां पहन सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

स्टाइलिश चूड़ियां

पूजा पाठ के अलावा आप किसी खास मौके पर कुछ पारंपरिक और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो लाल और पीले रंग की चूड़ियां आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

स्टोन और कुंदन वाली चूड़ियां

चूड़ियों में स्टोन, कुंदन और ज़री का काम देखने को मिलता है जो इन चूड़ियों को और भी खूबसूरत बनाता है और आपके लुक को और भी परफेक्ट बनाता है।

Image credits: Freepik

लंबे चेहरे में छोटे बाल दिखेंगे एकदम परफेक्ट, चुनें नोरा फतेही से 5 हेयरस्टाइल

भाभी के गुण गाएगी ननद! ईदी में दिलाएं 5 Muslim हसीनों से 10 सूट

न पानी, न गंदगी! लद्दाख के Waterless Toilets कैसे हैं खास? जानें राज

बेटी लगेगी क्यूट! पुरानी साड़ी से ₹100 में बनवाएं Kaftan Dress