नवरात्रि में पहनें लाल-पीली चूड़ियां, पाएं ट्रेडिशनल लुक
Other Lifestyle Mar 29 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:Freepik
Hindi
रेड वेलवेट चूड़ी
नवरात्रि के दौरान वेलवेल वाली लाल चूड़ियां पहनें। इसके साथ गोल्डन रंग की स्टोन वाले मेटल चूड़ी को खूबसूरत बना रही है। आप लाल साड़ी या सूट के साथ इसे पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
शुभता का प्रतीक है लाल और पीला रंग
लाल रंग शुभता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है जबकि पीला रंग समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है। नवरात्रि के दौरान ये चूड़ियां आपकी हाथों की खूबसूरती बढ़ाएगी।
Image credits: Freepik
Hindi
जरी से सजी चूड़ियां
पारंपरिक जरी के काम से सजी चूड़ियां हर दुल्हन के लुक को और भी खास बना देती हैं। अब आप अलग-अलग साइज़ की चूड़ियां चुन सकती हैं जो आपके लुक को और भी खूबसूरत बना देंगी।
Image credits: PINTEREST
Hindi
कुंदन और जरी के सजी चूड़ियां
पारंपरिक कुंदन और जरी के काम से सजी चूड़ियां हर दुल्हन के लुक को और भी खास बना देती हैं। इस खूबसूरत मेटल के साथ आप रेश्म या कांच की चूड़ियां पहन सकती हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
स्टाइलिश चूड़ियां
पूजा पाठ के अलावा आप किसी खास मौके पर कुछ पारंपरिक और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो लाल और पीले रंग की चूड़ियां आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
स्टोन और कुंदन वाली चूड़ियां
चूड़ियों में स्टोन, कुंदन और ज़री का काम देखने को मिलता है जो इन चूड़ियों को और भी खूबसूरत बनाता है और आपके लुक को और भी परफेक्ट बनाता है।