नोरा फतेही ने लहंगा चोली के साथ अपने बालों को खूबसूरती से स्टाइल किया है। माथे में शीश पट्टी और लंबे सफेद फूलों का गजरा उनके ओवरऑल लुक को खूबसूरत बना रहा है।
अगर आपके बाल छोटे या मिड लेंथ के हैं तो बालों को नोरा फतेही की तरह वेवी लुक दें। आप किसी भी ड्रेस में खूब जाचेंगी।
बालों को स्टाइल करने के लिए आप अप हेयरबन भी बना सकती हैं। हेयर बन के साथ बैंग्स कर्ल कर लें।
लॉन्ग ब्रेड का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है। सिर्फ साड़ी-सूट नहीं आप एंब्रायडरी ड्रेस के साथ भी ब्रेड बना सकती हैं।
ऑफिस लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है मैसी पोनीटेल हो सकता है। आप चाहे तो जैल लगाकर भी छोटे बालों की सिंपल पोनीटेल बना सकती हैं। साथ में ड्रॉप इयररिंग्स पेयर करें।
आप विदआउट बैंग्स बन बनाकर खुद को सजाएं। चाहे तो साथ में ड्रॉप इयररिंग्स पहन सकती हैं।