Hindi

लंबे चेहरे में छोटे बाल दिखेंगे परफेक्ट, चुनें नोरा से हेयरस्टाइल

Hindi

लहंगा चोली संग हेयरस्टाइल

नोरा फतेही ने लहंगा चोली के साथ अपने बालों को खूबसूरती से स्टाइल किया है। माथे में शीश पट्टी और लंबे सफेद फूलों का गजरा उनके ओवरऑल लुक को खूबसूरत बना रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

मिड लेंथ हेयर वेवी लुक

अगर आपके बाल छोटे या मिड लेंथ के हैं तो बालों को नोरा फतेही की तरह वेवी लुक दें। आप किसी भी ड्रेस में खूब जाचेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

बैंग्स हेयरबन

बालों को स्टाइल करने के लिए आप अप हेयरबन भी बना सकती हैं। हेयर बन के साथ बैंग्स कर्ल कर लें।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग फैंसी ब्रेड

लॉन्ग ब्रेड का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है। सिर्फ साड़ी-सूट नहीं आप एंब्रायडरी ड्रेस के साथ भी ब्रेड बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मैसी पोनीटेल

ऑफिस लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है मैसी पोनीटेल हो सकता है। आप चाहे तो जैल लगाकर भी छोटे बालों की सिंपल पोनीटेल बना सकती हैं। साथ में ड्रॉप इयररिंग्स पेयर करें।

Image credits: instagram
Hindi

विदआउट बैंग्स बन

आप विदआउट बैंग्स बन बनाकर खुद को सजाएं। चाहे तो साथ में ड्रॉप इयररिंग्स पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram

भाभी के गुण गाएगी ननद! ईदी में दिलाएं 5 Muslim हसीनों से 10 सूट

न पानी, न गंदगी! लद्दाख के Waterless Toilets कैसे हैं खास? जानें राज

बेटी लगेगी क्यूट! पुरानी साड़ी से ₹100 में बनवाएं Kaftan Dress

Chaitra Navratri Wishes: देवी मां आशीर्वाद सदा रहेगा अपनों के साथ, भेजें नवरात्रि शुभ संदेश