अपनी किसी पुरानी कॉटन साड़ी से आप बिटिया के लिए इस तरह की फैंसी प्रिंटेड कफ्तान ड्रेस बनवा सकती हैं। समर सीजन के लिए इसे शॉर्ट लेंथ में बनवाएं। साथ में कमर पर फिटिंग बेल्ट दें।
किन्हीं 2 प्लेन साड़ियों को जोड़कर ऐसी यूनिक लॉन्ग लेंथ प्लेन कफ्तान ड्रेस भी बनाई जा सकती है। इसे आप लोकल टेलर से कस्टमाइज करा सकती हैं। ये देखने में कमाल का लुक देगी।
किसी प्रिंटेड साड़ी को भी रीयूज करके आप बेटी के लिए ऐसी शानदार फुल स्लीव कफ्तान ड्रेस भी कस्टमाइज करा सकती हैं। इसमें आप लेस लगवाकर अलग स्टाइल दें
गर्मियों में सूती कपड़े बच्चों के लिए बेस्ट रहते हैं। आप बेटी के लिए इस तरह की डाई प्रिंट कॉटन कफ्तान ड्रेस बनवा सकती हैं। ऐसे ड्रेस बहुत ही ईजी टू गो स्टाइल देते हैं।
लूज पैटर्न के अलावा इस तरह की बॉडी हगिंग कफ्तान ड्रेस भी बेस्ट ऑप्शन में से एक है। आप इस तरह की ड्रेस जब बिटिया के लिए बनवाएंगी तो वो उसे पहनकर बहुत ही ज्यादा स्मार्ट दिखेगी।
Chaitra Navratri Wishes: देवी मां आशीर्वाद सदा रहेगा अपनों के साथ, भेजें नवरात्रि शुभ संदेश
राधा नाम की लगन लगा देंगे प्रेमानंद महाराज के ये 10 अनमोल वचन
Happy Gudi Padwa 2025: पूरे साल मिलेंगी खुशियां अपार, हिंदू नववर्ष पर भेजें ढेर सारा प्यार
संस्कार+ ग्लैमर होगा फ्लॉन्ट, नवरात्रि में पहनें जेनेलिया सी साड़ी