जेनेलिया ने बेहद ही यूनिक साड़ी पहनी है। गोल्डन जरी बॉर्डर वाली साड़ी में यूनिक प्रिंट डिजाइन किया गया है। पिंक सिल्क साड़ी आप नवरात्रि में रिक्रिएट कर सकती हैं।
खूबसूरत बॉर्डर से सजे ऑर्गेंजा साड़ी में जेनेलिया बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। हाफ स्लीव्स पिंक एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी जोड़ा है। माथे पर टीका सुंदरता बढ़ा रही है।
चुनरी प्रिंट ऑलिव ग्रीन साडी में जेनेलिया बहुत ही प्यारी लग रही हैं। नवरात्रि में आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने इसके साथ हैवी ब्लाउज पहना है।
जेनेलिया गोल्डन कलर के वर्क से सजी साड़ी में ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। नवरात्रि के अंतिम दिन आप इस तरह की साड़ी स्टाइल करके देवी स्वरूपा लग सकती हैं।
हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ जेनेलिया ने सी ग्रीन सीक्वेंस साड़ी पहनी है। जो काफी यूनिक लग रहा है। आप इससे मिलता जुलता साड़ी बाजार से खरीद सकती हैं।
लाइट कलर की सबटल साड़ी हर उम्र की महिला पर सुंदर लगेगी। इससे मिलती जुलती साड़ी आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएगी। नवरात्रि पर आप इसे भी रिक्रिएट कर सकती हैं।