संस्कार+ ग्लैमर होगा फ्लॉन्ट, नवरात्रि में पहनें जेनेलिया सी साड़ी
Hindi

संस्कार+ ग्लैमर होगा फ्लॉन्ट, नवरात्रि में पहनें जेनेलिया सी साड़ी

गोल्डन जरी वर्क एंड पिंक मिक्स प्रिटेंड साड़ी
Hindi

गोल्डन जरी वर्क एंड पिंक मिक्स प्रिटेंड साड़ी

जेनेलिया ने बेहद ही यूनिक साड़ी पहनी है। गोल्डन जरी बॉर्डर वाली साड़ी में यूनिक प्रिंट डिजाइन किया गया है। पिंक सिल्क साड़ी आप नवरात्रि में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: genelia deshmukh/instagram
बॉर्डर वर्क क्रीम कलर की ऑर्गेंजा साड़ी
Hindi

बॉर्डर वर्क क्रीम कलर की ऑर्गेंजा साड़ी

खूबसूरत बॉर्डर से सजे ऑर्गेंजा साड़ी में जेनेलिया बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। हाफ स्लीव्स पिंक एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी जोड़ा है। माथे पर टीका सुंदरता बढ़ा रही है।

Image credits: genelia deshmukh/instagram
ऑलिव ग्रीन साड़ी
Hindi

ऑलिव ग्रीन साड़ी

चुनरी प्रिंट ऑलिव ग्रीन साडी में जेनेलिया बहुत ही प्यारी लग रही हैं। नवरात्रि में आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने इसके साथ हैवी ब्लाउज पहना है। 

Image credits: instagram
Hindi

रेड कलर की साड़ी विद गोल्डन वर्क

जेनेलिया गोल्डन कलर के वर्क से सजी साड़ी में ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। नवरात्रि के अंतिम दिन आप इस तरह की साड़ी स्टाइल करके देवी स्वरूपा लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सी ग्रीन सीक्वेंस साड़ी

हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ जेनेलिया ने सी ग्रीन सीक्वेंस साड़ी पहनी है। जो काफी यूनिक लग रहा है। आप इससे मिलता जुलता साड़ी बाजार से खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सबटल साड़ी

लाइट कलर की सबटल साड़ी हर उम्र की महिला पर सुंदर लगेगी। इससे मिलती जुलती साड़ी आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएगी। नवरात्रि पर आप इसे भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram

ससुराल में नवरात्रि पर लगेगी देवी का स्वरूप, पहनें तेजस्वी प्रकाश से साड़ी-ब्लाउज

माशाअल्लाह बोलेंगे अब्बू जान, EID पर अदिति भाटिया सा करें Makeup

सिर्फ 500 में वेकेशन रेडी! 7 Kaftan Dress से बने स्टाइल क्वीन

कम बजट में हाई ग्लैमर! 700 में चुनें BRA Cut Blouse