ससुराल में नवरात्रि पर पहनें तेजस्वी प्रकाश से साड़ी-ब्लाउज
Hindi

ससुराल में नवरात्रि पर पहनें तेजस्वी प्रकाश से साड़ी-ब्लाउज

चैत्र नवरात्रि पर पहनें सैटिन सिल्क साड़ी
Hindi

चैत्र नवरात्रि पर पहनें सैटिन सिल्क साड़ी

तेजस्वी प्रकाश की साड़ी लुक्स धांसू है। ऐसे में आप चैत्र नवरात्रि पर उनकी तरह ग्रीन सैटिन सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। उसके साथ कंट्रास्ट में पिंक कलर का जीरो नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@tejasswiprakash
ग्रीन फ्लोरल प्रिंट साड़ी
Hindi

ग्रीन फ्लोरल प्रिंट साड़ी

नई नवेली दुल्हन पर इस तरह की फ्रिल पैटर्न की साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगेगी। जैसे तेजस्वी ने लाइट ग्रीन बेस में पिंक कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली ट्रिपल लेयर फ्रिल साड़ी पहनी है। 

Image credits: Instagram@tejasswiprakash
बेज टिशू साड़ी
Hindi

बेज टिशू साड़ी

ससुराल में पहली नवरात्रि में रॉयल्टी दिखाने के लिए आप बेज कलर की टिशू की साड़ी कैरी करें। जिसमें बॉर्डर पर डिजाइन दिया हुआ है। उसके साथ तेजस्वी ने हैवी स्लीवलेस ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram@tejasswiprakash
Hindi

पर्पल ऑर्गेंजा साड़ी

ससुराल में पहली नवरात्रि पर सबसे खूबसूरत और क्लासी लगने के लिए आप प्लेन पर्पल कलर की ऑर्गेंजा साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में क्रीम कलर का पाइपिंग वाला ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@tejasswiprakash
Hindi

न्यूड जॉर्जेट साड़ी+हैवी ब्लाउज

न्यूड शेड में आप जॉर्जेट की फ्लेयर साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ हैवी लुक के लिए गोल्डन जरी वर्क किया हुआ एल्बो स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@tejasswiprakash
Hindi

कलमकारी प्रिंट साड़ी

ससुराल में रॉयल लुक के लिए आप क्रीम बेस में मल्टी कलर कलमकारी प्रिंट साड़ी ट्राई करें। इसके साथ ब्लैक कलर का स्लीवलेस बैकलेस ब्लाउज पहनकर एकदम क्लासी लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram@tejasswiprakash
Hindi

रेड हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी

चैत्र नवरात्रि के मौके पर इस तरह की लाल रंग की हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इसके साथ ऑक्सिडाइज ज्वेलरी और स्लीवलेस ब्लाउज पहन कर इंडो वेस्टर्न लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram@tejasswiprakash

माशाअल्लाह बोलेंगे अब्बू जान, EID पर अदिति भाटिया सा करें Makeup

सिर्फ 500 में वेकेशन रेडी! 7 Kaftan Dress से बने स्टाइल क्वीन

कम बजट में हाई ग्लैमर! 700 में चुनें BRA Cut Blouse

टॉल गर्ल्स करेंगी शाइन, पहनें सेलेब्स स्टाइल Pre-Draped Sarees