Hindi

टॉल गर्ल्स करेंगी शाइन, पहनें सेलेब्स स्टाइल Pre-Draped Sarees

Hindi

ब्लैक वेलवेट प्री ड्रेप साड़ी

हिना खान हाल ही के एक इवेंट में ब्लैक वेलवेट प्री ड्रेप साड़ी पहनकर पहुंची। ब्लैक साड़ी का पल्लू गोल्डन एंब्रॉयडरी वाला रखा गया था। वो काफी स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट कर रही थीं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक कलर की सीक्वेंस वर्क प्री-ड्रेप साड़ी

टॉल गर्ल दोस्त की वेडिंग या फिर कॉलेज पार्टी में पिंक कलर की प्री-ड्रेप साड़ी में महफिल को दीवाना बना सकती हैं।खुशी कपूर के इस साड़ी पर हैवी सीक्वेंस वर्क है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सीक्वेंस एंड थ्रेड वर्क प्री-ड्रेप साड़ी

ब्रालेट ब्लाउज के साथ जब टॉल गर्ल गोल्डन सीक्वेंस वर्क साड़ी पहनकर निकलेंगी तो हजारों मुंडों का दिल घायल हो जाएगा। आप अनन्या के इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शीयर प्री-ड्रेप साड़ी

व्हाइट कलर के शीयर साड़ी में शनाया कपूर गॉर्जियस लुक दे रही हैं। हॉल्टर नेक पर्ल ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को पहना है। उनके इस लुक को खास ओकेजन के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस प्री-ड्रेप साड़ी

नोरा फतेही की तरह अगर फिगर है तो फिर देर किस बात का, आप ब्लू कलर के सीक्वेंस साड़ी फ्लॉन्ट कर सकती हैं। प्री-ड्रेप में कई सारे ऑप्शन आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट प्री-ड्रेप साड़ी

अगर आपको साटन की साड़ी पहनना पसंद है तो फिर आप शिल्पा की तरह व्हाइट प्री-ड्रेप साड़ी खरीद सकती हैं। कलरफुल ब्लाउज के साथ साड़ी को फ्लॉन्ट करें। 

Image credits: Instagram /theshilpashetty

ईद पर चांद का टुकड़ा लगेगी प्यारी बिटिया, 1k में खरीद लें 8 Glam Lehenga

भारी-भरकम का नहीं रहेगा चक्कर, खूबसूरती को दोगुना बढ़ा देंगे 6 हल्के फ्लोरल साटन लहंगे

सैयां जी की होगी ताउम्र सेवा,बीवी को पहनाएं सेलेब्स स्टाइल 8 मंगलसूत्र

1500 में दिखेगा 5000 वाला ठाठ, गुड़ी पड़वा पर पहनें लेटेस्ट थ्रेड वर्क लहंगे