सैयां जी की होगी ताउम्र सेवा,बीवी को पहनाएं सेलेब्स स्टाइल 8 मंगलसूत्र
Hindi

सैयां जी की होगी ताउम्र सेवा,बीवी को पहनाएं सेलेब्स स्टाइल 8 मंगलसूत्र

कैटरीना कैफ की डायमंड मंगलसूत्र
Hindi

कैटरीना कैफ की डायमंड मंगलसूत्र

वैसे तो कैटरीना कैफ ने काफी हैवी मंगलसूत्र पहना है। लेकिन आप कुछ इससे मिलता-जुलता डिजाइन ले सकती हैं। जो लाइटवेटेड और कम कैरेट का हो।

Image credits: instagram
वन डायमंड मंगलसत्र
Hindi

वन डायमंड मंगलसत्र

अगर आपको सिंपल और सोबर मंगलसूत्र पसंद है तो फिर वन डायमंड मंगलसूत्र ले सकती हैं। दीपिका पादुकोण का यह डिजाइन काफी प्यारा लगेगा साड़ी-सूट या वेस्टर्न आउटफिट के साथ।

Image credits: instagram
सोनम कपूर का 4 पेंडेंड मंगलसूट
Hindi

सोनम कपूर का 4 पेंडेंड मंगलसूट

सोनम कपूर ने ब्लैक मोती और डायमंड मंगलसूत्र पहना है। एक्ट्रेस के इस मंगलसूत्र में कई डायमंड जड़े गए हैं। शॉर्ट मंगलसूत्र आप रेगुलर यूज में भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इनफिनिटी मंगलसूत्र डिजाइन

आलिया भट्ट ने छोटा सा इनफिनिटी मंगलसूत्र डिजाइन पहना है। कम ब्लैक मोती वाले इस मंगलसूत्र को पहनने के बाद आपको सेलेब्स वाली फिलिंग आएगी।

Image credits: instagram
Hindi

5 डायमंड मंगलसूत्र

अंकिता लोखंडे को विक्की जैन ने काफी प्यारा शादी के दौरान मंगलसूत्र पहनाया। 5 डायमंड वाले मंगलसूत्र के साथ ब्लैड मोती जोड़ा गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

थ्री डायमंड मंगलसूत्र

शिल्पा शेट्टी का मंगलसूत्र वैसे तो काफी महंगा। लेकिन कम कैरेट में आप कुछ इस तरह का डिजाइन चुन सकती हैं। थ्री डायमंड मंगलसूत्र में ब्लैक के साथ गोल्ड मोती जोड़ा गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

मंगलसूत्र है सदा के लिए

डायमंड या गोल्ड मंगलसूत्र एक ही बार बनाया जाता है। इसलिए अपनी दुल्हन के पसंद का मंगलसूत्र डिजाइन दें ताकि वो जीवन भर अपने गले में उसे सजाकर रखें। 

Image credits: instagram

1500 में दिखेगा 5000 वाला ठाठ, गुड़ी पड़वा पर पहनें लेटेस्ट थ्रेड वर्क लहंगे

ऑफिस की लगेंगी गोरी मैम, स्टाइल करें तमन्ना भाटिया सी साड़ी

कॉलेज फ्रेशर पार्टी में मिलेगा Miss Eve का खिताब, पहनें मंदाना करीमी से साड़ी+लहंगा

500 में 5K वाली बात! नवरात्रि पूजा के लिए Silk Kurti-Palazzo