वैसे तो कैटरीना कैफ ने काफी हैवी मंगलसूत्र पहना है। लेकिन आप कुछ इससे मिलता-जुलता डिजाइन ले सकती हैं। जो लाइटवेटेड और कम कैरेट का हो।
अगर आपको सिंपल और सोबर मंगलसूत्र पसंद है तो फिर वन डायमंड मंगलसूत्र ले सकती हैं। दीपिका पादुकोण का यह डिजाइन काफी प्यारा लगेगा साड़ी-सूट या वेस्टर्न आउटफिट के साथ।
सोनम कपूर ने ब्लैक मोती और डायमंड मंगलसूत्र पहना है। एक्ट्रेस के इस मंगलसूत्र में कई डायमंड जड़े गए हैं। शॉर्ट मंगलसूत्र आप रेगुलर यूज में भी पहन सकती हैं।
आलिया भट्ट ने छोटा सा इनफिनिटी मंगलसूत्र डिजाइन पहना है। कम ब्लैक मोती वाले इस मंगलसूत्र को पहनने के बाद आपको सेलेब्स वाली फिलिंग आएगी।
अंकिता लोखंडे को विक्की जैन ने काफी प्यारा शादी के दौरान मंगलसूत्र पहनाया। 5 डायमंड वाले मंगलसूत्र के साथ ब्लैड मोती जोड़ा गया है।
शिल्पा शेट्टी का मंगलसूत्र वैसे तो काफी महंगा। लेकिन कम कैरेट में आप कुछ इस तरह का डिजाइन चुन सकती हैं। थ्री डायमंड मंगलसूत्र में ब्लैक के साथ गोल्ड मोती जोड़ा गया है।
डायमंड या गोल्ड मंगलसूत्र एक ही बार बनाया जाता है। इसलिए अपनी दुल्हन के पसंद का मंगलसूत्र डिजाइन दें ताकि वो जीवन भर अपने गले में उसे सजाकर रखें।