Hindi

फ्रेशर में मिलेगा Miss Eve का खिताब, पहनें मंदाना करीमी से साड़ी+लहंगा

Hindi

बेबी पिंक ट्रांसपेरेंट साड़ी +हॉल्टर नेक ब्लाउज

फ्रेशर पार्टी में आप बेबी पिंक कलर की ट्रांसपेरेंट टिशू साड़ी कैरी कर सकती हैं। जिसमें फ्लोरल बॉर्डर दिया है। इसके साथ मंदाना ने थ्रेड वर्क किया हुआ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रंट प्लीटेड साड़ी

मम्मी की पुरानी साड़ी को रीक्रिएट करके आप फ्रेशर्स में कैरी करें। जैसे मंदाना करीमी ने बेज कलर की साड़ी फ्रंट प्लीटेड पैटर्न में पहनी हैं। इसके साथ हाथों में एक चुन्नी रैप करें।

Image credits: facebook
Hindi

सोबर साड़ी लुक

कॉलेज फ्रेशर पार्टी में अगर आप सोबर और सिंपल दिखना चाहती हैं, तो इस तरीके की कॉटन सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। पिंक और ऑरेंज कलर की शेडेड साड़ी में गोल्डन बॉर्डर दिया हुआ है।

Image credits: facebook
Hindi

मंदाना करीमी के लहंगा लुक्स

फ्रेशर पार्टी में आप एथेनिक ड्रेस कैरी करना चाहती हैं, तो लाइटवेट लहंगा पहन सकती है। जैसे मंदाना ने रॉयल ब्लू कलर का लहंगा स्टैपी ब्लाउज और उसके साथ नेट की फ्रिल चुन्नी पहनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट फ्लेयर लहंगा

मंदाना की तरह आप लाइट और डार्क ब्लू का नेट लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ब्लू कलर का थ्रेड वर्क किया हुआ इल्यूजन स्टाइल ब्लाउज पहनें।

Image credits: facebook
Hindi

नेवी ब्लू+पीच लहंगा

नेवी ब्लू कलर के बेस में गोल्डन जरी वर्क डिजाइन वाला लहंगा भी आप पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में पीच कलर की चुन्नी पहन कर एकदम सोबर और एलिगेंट लुक अपनाएं।

Image credits: facebook

500 में 5K वाली बात! नवरात्रि पूजा के लिए Silk Kurti-Palazzo

परफेक्ट फिटिंग के साथ लुक दिखेगा Glam, चुनें 6 Plain Padded Blouse

4 पीढ़ी का फ्यूचर सिक्योर! बेटी को दें Gold Rajwadi Bangle

कलीग पूछेगी टेलर का पता, जब सूट में बनवाएंगी Sleeves की Trendy Design