अंकिता लोखंडे ने शिफॉन की ब्लैक साड़ी के साथ वी नेकलाइन प्लेन पैडेड ब्लाउज वियर किया है। स्लीवलेस ब्लाउज में एक्ट्रेस कमाल लग रही हैं।
गर्मियों पर अपने वॉर्डरोब में पैडेड प्लेन ब्लाउज रखें। आप प्रिंटेड से लेकर प्लेन साड़ी तक में ऐसे ब्लाउज आराम से पहन सकती हैं।
पैडेड ब्लाउज परफेक्ट सपोर्ट देता है। आप हॉल्टरनेक ब्लाउज में भी पैड लगवाकर जरूर रखें। ब्लैक कलर का ब्लाउज एक साथ कई साड़ियों के साथ मैच हो जाएगा।
अगर आपको पैडेड ब्लाउज में कोई खास डिजाइन नहीं चाहिए तो यू नेकलाइन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
आप चाहे तो बॉटम में कटआउट डिजाइन वाला भी प्लेन येलो पैडेड ब्लाउज खरीद सकती हैं।
अगर सीजलिंग लुक चाहिए तो स्वीटहार्ट नेकलाइन सिल्क पैडेड ब्लाउज ट्राई करें। ये ग्लैमरस लुक देते हैं।