परफेक्ट फिटिंग के साथ लुक दिखेगा Glam, चुनें 6 Plain Padded Blouse
Hindi

परफेक्ट फिटिंग के साथ लुक दिखेगा Glam, चुनें 6 Plain Padded Blouse

ग्लैम लुक के लिए प्लेन पैडेड ब्लाउज
Hindi

ग्लैम लुक के लिए प्लेन पैडेड ब्लाउज

अंकिता लोखंडे ने शिफॉन की ब्लैक साड़ी के साथ वी नेकलाइन प्लेन पैडेड ब्लाउज वियर किया है। स्लीवलेस ब्लाउज में एक्ट्रेस कमाल लग रही हैं।

Image credits: Social media
व्हाइट स्लीवलेस वी नेक पैडेड ब्लाउज
Hindi

व्हाइट स्लीवलेस वी नेक पैडेड ब्लाउज

गर्मियों पर अपने वॉर्डरोब में पैडेड प्लेन ब्लाउज रखें। आप प्रिंटेड से लेकर प्लेन साड़ी तक में ऐसे ब्लाउज आराम से पहन सकती हैं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
 हॉल्टरनेक पैडेड ब्लाउज
Hindi

हॉल्टरनेक पैडेड ब्लाउज

पैडेड ब्लाउज परफेक्ट सपोर्ट देता है। आप हॉल्टरनेक ब्लाउज में भी पैड लगवाकर जरूर रखें। ब्लैक कलर का ब्लाउज एक साथ कई साड़ियों के साथ मैच हो जाएगा। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

यू नेकलाइन पैडेड ब्लाउज

अगर आपको पैडेड ब्लाउज में कोई खास डिजाइन नहीं चाहिए तो यू नेकलाइन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कटआउट डिजाइन वाला पैडेड ब्लाउज

आप चाहे तो बॉटम में कटआउट डिजाइन वाला भी प्लेन येलो पैडेड ब्लाउज खरीद सकती हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन सिल्क पैडेड ब्लाउज

अगर सीजलिंग लुक चाहिए तो स्वीटहार्ट नेकलाइन सिल्क पैडेड ब्लाउज ट्राई करें। ये ग्लैमरस लुक देते हैं। 

Image credits: Social media

4 पीढ़ी का फ्यूचर सिक्योर! बेटी को दें Gold Rajwadi Bangle

कलीग पूछेगी टेलर का पता, जब सूट में बनवाएंगी Sleeves की Trendy Design

घर के चिराग को दें भगवान शिव के प्यारे और अनोखे नाम, जगत में करेगा नाम

मांगटीका की बढ़ जाएगी शान, शरारा-अनारकली संग पहनें Trendy Passa जूलरी!