धागा लटकन वाली ये स्लीव की डिजाइन भी आपके सूट और कुर्ती को काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देगी। स्लीव के एंड के बजाए आप टेसल को बीच में लगवा सकते हैं।
फुल स्लीव कुर्ती और सूट के इस डिजाइन में मोतियों का काफी खूबसूरती का काम किया गया है, ये डिजाइन जितना सिंपल है सूट को उतना ही क्लासी लुक देता है।
सूट और कुर्ती की ये डिजाइन बेहद खूबसूरत है, इसमें डोरी और लटकन का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही डोरी खोलने पर स्लीव ओपन देखेगा और बांधने पर खूबसूरत डिजाइन।
कुर्ती या सूट के स्लीव में आप इस तरह के प्लीटेड स्लीव भी बना सकती हैं, ये स्लीव लूज होंगे और आगे ओपन नहीं बल्कि सिलाई चली होगी।
फुल स्लीव ब्लाउज के इस डिजाइन में फ्रिल बनवा सकती हैं। फुल स्लीव फ्रील की ये डिजाइन आपके सूट को क्लासी और स्टाइलिश लुक देगी।
थ्रेड वर्क लेस के साथ इस कुर्ती में बेल स्लीव बन है, साथ ही बेल स्लीव में आप इस तरह से लेस लगा सकते हैं, जो आपके स्लीव को मॉर्डन लुक देगी।