Hindi

कलीग पूछेगी टेलर का पता, जब सूट में बनवाएंगी Sleeves की Trendy Design

Hindi

टेसल वाली फुल स्लीव

धागा लटकन वाली ये स्लीव की डिजाइन भी आपके सूट और कुर्ती को काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देगी। स्लीव के एंड के बजाए आप टेसल को बीच में लगवा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव विथ पर्ल वर्क

फुल स्लीव कुर्ती और सूट के इस डिजाइन में मोतियों का काफी खूबसूरती का काम किया गया है, ये डिजाइन जितना सिंपल है सूट को उतना ही क्लासी लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल डोरी स्लीव डिजाइन

सूट और कुर्ती की ये डिजाइन बेहद खूबसूरत है, इसमें डोरी और लटकन का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही डोरी खोलने पर स्लीव ओपन देखेगा और बांधने पर खूबसूरत डिजाइन।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लीटेड स्लीव

कुर्ती या सूट के स्लीव में आप इस तरह के प्लीटेड स्लीव भी बना सकती हैं, ये स्लीव लूज होंगे और आगे ओपन नहीं बल्कि सिलाई चली होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव फ्रील डिजाइन

फुल स्लीव ब्लाउज के इस डिजाइन में फ्रिल बनवा सकती हैं। फुल स्लीव फ्रील की ये डिजाइन आपके सूट को क्लासी और स्टाइलिश लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बेल स्लीव विथ लेस

थ्रेड वर्क लेस के साथ इस कुर्ती में बेल स्लीव बन है, साथ ही बेल स्लीव में आप इस तरह से लेस लगा सकते हैं, जो आपके स्लीव को मॉर्डन लुक देगी।

Image credits: Instagram

घर के चिराग को दें भगवान शिव के प्यारे और अनोखे नाम, जगत में करेगा नाम

मांगटीका की बढ़ जाएगी शान, शरारा-अनारकली संग पहनें Trendy Passa जूलरी!

ईद की ईदी देख बीवी जाएगी गले से लिपट, गिफ्ट करें Trendy Earrings

ताजा कली सी खिली-खिली लगेंगी आप, पहनें गुलाबी रंग के ये 8 लहंगे