वाइफ को ईद में करना है इम्प्रेस तो आप इस तरह के ट्रेंडी और स्टाइलिश हार्ट शेप इयररिंग ले सकते हैं। इस खूबसूरत इयररिंग को आप ऑफिस में भी डेली पहन सकती हैं
बजट कम हा और ट्रेंडी डिजाइन में इयररिंग चाहिए तो आप इस तरह के फ्लोरल ड्रॉप इयररिंग ले सकती हैं, जो आपकी वाइफ के कानों पर खूब जचेगी।
स्टोन वाले इयररिंग आजकल काफी ट्रेंड में है आप अपनी वाइफ के चेहरे के साथ-साथ कानों में हीरे सी चमक चाहते हैं, तो इस तरह के मिनिमल स्टोन इयररिंग ले सकते हैं।
ईद में आप ये सेट वाली मिनी बाली दे सकती हैं, हूप की ये ट्रेंडी डिजाइन काफी सिंपल लेकिन स्टाइलिश है। अगर आपकी वाइफ कान में 3-4 पियरसिंग करवाया है, तो ये बालियां परफेक्ट है।
मिनी फ्लोरल इयररिंग की ये डिजाइन काफी सिंपल, स्टाइलिश और क्लासी है। इस मिनी इयररिंग को आपकी वाइफ अपनी बेटी के साथ बदलकर भी पहन सकती हैं।
ट्रेंडी चेन इयररिंग की ये डिजाइन काफी प्यारी और क्लासी है, इसे देख आपकी वाइफ खुशी से झुम जाएगी, सुई धागा इयररिंग की तरह है, लेकिन ये मॉर्डन पैटर्न में है।