Hindi

नहीं भटकेगा शौहर की नजर-इधर उधर, जब Krisma से सूट पहन दिखाएंगी करिश्मा

Hindi

करिश्मा का सूट में जलवा

50 की उम्र में भी करिश्मा कपूर के स्टाइल की लड़कियां दीवानी हैं। एथनिक ड्रेस में तो वो कहर ढाहती हैं। यहां कुछ सूट डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: kaishma kapoor /instagram
Hindi

पिंक शरारा सूट

पिंक कलर के शरारा सूट में करिश्मा गॉर्जियस लग रही हैं। शॉर्ट सिल्क सूट के साथ काफी ढीला पजामा अदाकारा ने पहना है। मिनिमल मेकअप और चोटी के साथ लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: kaishma kapoor /instagram
Hindi

जरी वर्क रेड सूट

ईद पर अपनी सादगी से शौहर जान का चैन चुराना है तो फिर करिश्मा की तरह रेड सूट खरीदें। सूट के स्लीव्स पर खूबसूरत जरी का काम किया गया है। दुपट्टे पर भी वर्क है।

Image credits: kaishma kapoor /instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क स्ट्रेट सूट विद चूड़ीदार पजामी

चूड़ीदार पजामी के साथ करिश्मा ने स्ट्रेट सूट पहना है। जिस पर हैवी सीक्वेंस और सिल्वर जरी का काम किया गया है। ईद पर एलिगेंट लुक के लिए आप इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अनारकली साटन सूट

करिश्मा कपूर अनारकली साटन सूट में अप्सरा सरीखे लग रही हैं। फुल स्लीव्स वाले सूट के ऊपर वर्क है, वहीं नीचे प्लेन घेरा रखा गया है। ईद के लिए यह आउटफिट परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड हैवी वर्क सूट विद स्कर्ट

अगर आपको मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट फ्यूजन चाहिए तो करिश्मा का रेड कलर का सूट विद स्कर्ट परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। आप इसे किसी भी खास ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्रश्ड येलो बूटा सूट

करिश्मा कपूर का यह अनारकली सूट काफी यूनिक है। बॉटम जहां पर क्रश्ड दिया गया है वहीं ऊपर बूटा का काम किया गया है। दुपट्टे पर गोल्डन जरी का वर्क है। 

Image credits: social media

सस्ती काली-सफेद साड़ी दिखने लगेगी एक्सट्रा एडवांस, 5 टिप्स से करें स्टाइल

कूल लुक+फील गुड, गर्मियों में बेस्ट हैं 7 इंग्लिश कलर जॉर्जेट Sarees

जेठानी के सामने दिखेंगे देवरानी के ठाठ, 500 में खरीदें सतलड़ा रानी हार

5 Myanmar Hairstyle, जो बना देंगी विंटेज महारानी