शिल्पा शेट्टी एक इवेंट के दौरान ब्लैक साड़ी में काफी फैबुलस लगीं। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने जैकेट स्टाइल आउटफिट कैरी किया था।
आप ब्लैक-व्हाइट साड़ी को फैंसी लुक देने के लिए मैचिंग बेल्ट स्टाइल कर सकती हैं। इससे सिंपल 300 की साड़ी महंगी दिखने लगेगी।
आप काली-सफेद साड़ी को खास बनाने के लिए प्लेन के बजाय सीक्वेन वाले डीप नेक ब्लाउज पहन सकती हैं।
आप चाहे तो मल्टीलेयर सफेद मोती के हार को काली-सफेद साड़ी संग पेयर कर परी जितनी सुंदर दिख सकती हैं।
आप साड़ी के साथ बालों को चाहे खुला छोड़े या फिर लाल रंग फूलों से बन में सजा सकती हैं। लाल और काले का मैच परफेक्ट दिखेगा।
आप चाहे तो कलरफुल रिबन का इस्तेमाल करके हाई हेयरबन क्रिएट करें। साथ में ऑक्सीडाइड ज्वैलरी वियर करें।
कूल लुक+फील गुड, गर्मियों में बेस्ट हैं 7 इंग्लिश कलर जॉर्जेट Sarees
जेठानी के सामने दिखेंगे देवरानी के ठाठ, 500 में खरीदें सतलड़ा रानी हार
5 Myanmar Hairstyle, जो बना देंगी विंटेज महारानी
Myanmar: बदल दें अपना रूप और अंदाज, ऑफिस में पहनें Burmees Skirts