Myanmar: बदल दें अपना रूप और अंदाज, ऑफिस में पहनें Burmees Skirts
Hindi

Myanmar: बदल दें अपना रूप और अंदाज, ऑफिस में पहनें Burmees Skirts

म्यांमार का खास ड्रेस
Hindi

म्यांमार का खास ड्रेस

म्यांमार में महिलाओं के लिए एक खास तरह की ड्रेस बनाई जाती है। जिसे लॉन्गयी (बर्मी स्कर्ट ) कहते हैं। इसमें सुंदर कढ़ाई, पारंपरिक डिजाइन और ब्राइट कलर देखने को मिलते हैं।

Image credits: Myanmar Traditional Wear/instagram
लॉन्गयी पहनने का तरीका
Hindi

लॉन्गयी पहनने का तरीका

लॉन्गयी एक लंबा कपड़ा होता है, जिसे कमर पर लपेटकर पहना जाता है। महिलाएं इसे खास अंदाज में स्टाइल करती हैं। यह ड्रेस आरामदायक होता है। समर में इसे पहनकर रिलैक्स महसूस कर सकती हैं।

Image credits: Myanmar Traditional Wear/instagram
बर्मी स्कर्ट के साथ खूबसूरत टी-शर्ट का होने लगा संगम
Hindi

बर्मी स्कर्ट के साथ खूबसूरत टी-शर्ट का होने लगा संगम

ट्रेडिशनल बर्मी स्कर्ट के साथ अब महिलाएं शर्ट, टी-शर्ट और टॉप को जोड़ने लगी हैं। जो काफी खूबसूरत लगता है। यहां पर कुछ डिजाइंस आप देख सकते हैं।

Image credits: Myanmar Traditional Wear/instagram
Hindi

किस फैब्रिक में बर्मी स्कर्ट मिलते हैं?

आजकल बाजार में रेशमी (Silk), सूती (Cotton) और सिंथेटिक फैब्रिक के लॉन्गयी मौजूद हैं। ग्लोबली अब महिलाएं इसे पहनना पसंद करने लगी हैं।

Image credits: Myanmar Traditional Wear/instagram
Hindi

ऑफिस गोइंग वुमन के लिए परफेक्ट ड्रेस

अगर आप भी बर्मी स्कर्ट पहनना चाहती है तो ऑनलाइन साइट्स पर ये आसानी से मिल जाएंगे। ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए यह परफेक्ट ड्रेस है खासकर समर में।

Image credits: Myanmar Traditional Wear/instagram
Hindi

रेड कलर के बर्मी स्कर्ट के साथ जोड़ें टॉप

बर्मी स्कर्ट के साथ मैचिंग टॉप भी अब काफी पसंद किए जाने लगे हैं। आप चाहे तो कॉटन फैब्रिक लेकर इसे टेलर से अपने साइज का सिलवा भी सकती हैं। ये काफी स्मार्ट लुक देते हैं।

Image credits: Myanmar Traditional Wear/instagram
Hindi

सिल्क बर्मी स्कर्ट विद ब्लैक टॉप

ब्लैक टॉप के साथ आप सिल्क बर्मी स्कर्ट जोड़कर गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। इसके साथ आप स्टड इयररिंग्स और हिल्स पहनें।

Image credits: Myanmar Traditional Wear/instagram

नई बहू की ससुराल में पहली नवरात्रि, पहनें New Designs हैवी Lac Bangles

चैत्र नवरात्रि में पहनें लहरिया सूट, लगेंगी सुंदर+संस्कारी बहू

Oops Moment से बचें! हाई स्लिट ड्रेस पहनने के 5 रूल्स

चांदी की पायल को रखें साइड और पैरों में डालें 8 ट्रेंडी स्ट्रैपी सैंडल