म्यांमार में महिलाओं के लिए एक खास तरह की ड्रेस बनाई जाती है। जिसे लॉन्गयी (बर्मी स्कर्ट ) कहते हैं। इसमें सुंदर कढ़ाई, पारंपरिक डिजाइन और ब्राइट कलर देखने को मिलते हैं।
लॉन्गयी एक लंबा कपड़ा होता है, जिसे कमर पर लपेटकर पहना जाता है। महिलाएं इसे खास अंदाज में स्टाइल करती हैं। यह ड्रेस आरामदायक होता है। समर में इसे पहनकर रिलैक्स महसूस कर सकती हैं।
ट्रेडिशनल बर्मी स्कर्ट के साथ अब महिलाएं शर्ट, टी-शर्ट और टॉप को जोड़ने लगी हैं। जो काफी खूबसूरत लगता है। यहां पर कुछ डिजाइंस आप देख सकते हैं।
आजकल बाजार में रेशमी (Silk), सूती (Cotton) और सिंथेटिक फैब्रिक के लॉन्गयी मौजूद हैं। ग्लोबली अब महिलाएं इसे पहनना पसंद करने लगी हैं।
अगर आप भी बर्मी स्कर्ट पहनना चाहती है तो ऑनलाइन साइट्स पर ये आसानी से मिल जाएंगे। ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए यह परफेक्ट ड्रेस है खासकर समर में।
बर्मी स्कर्ट के साथ मैचिंग टॉप भी अब काफी पसंद किए जाने लगे हैं। आप चाहे तो कॉटन फैब्रिक लेकर इसे टेलर से अपने साइज का सिलवा भी सकती हैं। ये काफी स्मार्ट लुक देते हैं।
ब्लैक टॉप के साथ आप सिल्क बर्मी स्कर्ट जोड़कर गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। इसके साथ आप स्टड इयररिंग्स और हिल्स पहनें।