कई बार महिलाएं रेगुलर अंडरगारमेंट्स पहन लेती हैं, जिससे इनरवियर की लाइन्स ड्रेस दिखने लगती हैं, जो लुक को खराब कर सकता है। इसके साथ सीमलेस अंडरवियर, थॉन्ग या शेपवियर शॉर्ट्स पहनें।
हाई स्लिट ड्रेस पहन रही हैं, तो बैठते या मूव करते वक्त सही पोजिशन रखें। जिससे Oops Moment हो सकता है। बैठते समय पैरों को क्रॉस करके रखें, ताकि स्लिट कंट्रोल में रहे।
फ्लैट्स या हेवी बूट्स पहनने से आपका हाई स्लिट लुक फीका पड़ सकता है। स्ट्रैपी स्टिलेटोज, पॉइंटेड टो हील्स या ब्लॉक हील्स पहनें, जिससे आपकी पर्सनालिटी और भी ग्लैमरस लगे।
आपकी ड्रेस बहुत टाइट या बहुत ढीली है, तो यह आपके लुक को बिगाड़ सकती है। हाई स्लिट ड्रेस खरीदते समय उसकी फिटिंग परफेक्ट होनी चाहिए। इसे टेलर से हिसाब से अल्टर करवाएं।
बहुत ज्यादा हेवी जूलरी या अनमैचिंग एक्सेसरीज पहन लेते हैं, लुक ओवरलोडेड लग सकता है। स्लीक और मिनिमल एक्सेसरीज चुनें। ड्रेस सिंपल है, तो स्टेटमेंट बेल्ट या ब्राइट क्लच ऐड करें।