Oops Moment से बचें! हाई स्लिट ड्रेस पहनने के 5 रूल्स
Other Lifestyle Mar 28 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
गलत इनरवियर पहनना
कई बार महिलाएं रेगुलर अंडरगारमेंट्स पहन लेती हैं, जिससे इनरवियर की लाइन्स ड्रेस दिखने लगती हैं, जो लुक को खराब कर सकता है। इसके साथ सीमलेस अंडरवियर, थॉन्ग या शेपवियर शॉर्ट्स पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
बैठने-मूव करने का सही तरीका
हाई स्लिट ड्रेस पहन रही हैं, तो बैठते या मूव करते वक्त सही पोजिशन रखें। जिससे Oops Moment हो सकता है। बैठते समय पैरों को क्रॉस करके रखें, ताकि स्लिट कंट्रोल में रहे।
Image credits: instagram
Hindi
गलत फुटवियर चुनना
फ्लैट्स या हेवी बूट्स पहनने से आपका हाई स्लिट लुक फीका पड़ सकता है। स्ट्रैपी स्टिलेटोज, पॉइंटेड टो हील्स या ब्लॉक हील्स पहनें, जिससे आपकी पर्सनालिटी और भी ग्लैमरस लगे।
Image credits: instagram
Hindi
परफेक्ट फिटिंग पर ध्यान ना देना
आपकी ड्रेस बहुत टाइट या बहुत ढीली है, तो यह आपके लुक को बिगाड़ सकती है। हाई स्लिट ड्रेस खरीदते समय उसकी फिटिंग परफेक्ट होनी चाहिए। इसे टेलर से हिसाब से अल्टर करवाएं।
Image credits: facebook
Hindi
सही एक्सेसरीज़ ना चुनना
बहुत ज्यादा हेवी जूलरी या अनमैचिंग एक्सेसरीज पहन लेते हैं, लुक ओवरलोडेड लग सकता है। स्लीक और मिनिमल एक्सेसरीज चुनें। ड्रेस सिंपल है, तो स्टेटमेंट बेल्ट या ब्राइट क्लच ऐड करें।