बेटी जान के लिए स्टाइलिश+Comfortable फैन्सी सैंडल, 7 शानदार डिजाइन्स
Hindi

बेटी जान के लिए स्टाइलिश+Comfortable फैन्सी सैंडल, 7 शानदार डिजाइन्स

1. मोतियों से सजी सैंडल
Hindi

1. मोतियों से सजी सैंडल

छोटी बच्चियों के लिए भी कई डिजाइनर और स्टाइलिश सैंडल मार्केट में अवेलेबल हैं। लड़कियों को पिंक बहुत पसंद है। ऐसे में गोल्डन मोती लगे पिंक कलर की सैंडल शॉप्स पर उपलब्ध हैं।

Image credits: pinterest
2. चमचमाती सैंडल
Hindi

2. चमचमाती सैंडल

छोटी बच्चियां चमचमाती सैंडल भी कैरी करना पसंद करती हैं। ऐसे में मेटैलिक कलर की चमकीली सैंडल भी वे कैरी कर सकती है। इसमें नग के साथ मोती भी जड़े हैं।

Image credits: pinterest
3. ब्लू चमकीली सैंडल
Hindi

3. ब्लू चमकीली सैंडल

ब्लू चमकीली सैंडल का क्रेज भी छोटी बच्चियों में देखने मिल रहा है। इस सैंडल में बटरफ्लाई डिजाइन बनी हुई है। इन्हें पार्टी या फिर स्कूल फंक्शन में स्टाइल किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

4. सिल्वर कलर सैंडल

सिल्वर कलर सैंडल भी खूब डिमांड में हैं। चांद-सितारों की लटकन डिजाइन वाली इस तरह की सैंडल शादी या फिर पार्टीज में कैरी की जा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. पर्पल फैन्सी सैंडल

पर्पल फैन्सी सैंडल भी गर्ल्स खूब पसंद करती हैं। इस सैंडल में फैन्सी स्ट्रैप लगा है, साथ ही सिल्वर कलर की बटरफ्लाई और पर्पल फूल लगे हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

6. पिंक लटकन सैंडल

बेबी पिंक कलर की लटकन वाली सैंडल भी छोटी बच्चियों को बहुत पसंद है। इस सैंडल में बारीक और चपटे मोतियों की लटकन लगी है। इसमें नेट के फ्लावर भी अटैच हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. फ्लावर डिजाइन सैंडल

रेड फ्लावर डिजाइन सैंडल गर्ल्स की पहली पसंद है। इस सैंडल के स्ट्रैप पर डिजाइनर रेड कलर के फूल लगे हैं। वहीं, स्ट्रैप पर गोल्डन हुक भी लगा हैं।

Image credits: pinterest

गर्मियों में दिखेंगी बेहद स्टनिंग, Crop Top के साथ लुक बनाएं फैबुलस

ऑफिस के लिए ट्राई करें 8 अजरक प्रिंट साड़ी, पाएं Effortless Elegance

तन ठंडा तो मन चंगा! चिलचिलाती गर्मी में चुनें 7 Cotton Blouse

श्रीकृष्ण की प्यारी बनेगी बिटियां, उसे दें राधा रानी के ये 20 नाम