Hindi

ऑफिस के लिए ट्राई करें 8 अजरक प्रिंट साड़ी, पाएं Effortless Elegance

Hindi

मल्टीकलर अजरक प्रिंट साड़ी

इन दिनों अजरक प्रिंट साड़ी यंग गर्ल को खूब पसंद आ रही है। ऑफिस जाना हो या फिर रेगुलर यूज करनाअजरक साड़ी हर लड़की के वार्डरोब का हिस्सा है। आप अपने लिए इस डिजाइन को चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मैरुन अजरक प्रिंट साड़ी

मैरुन कॉटन फैब्रिक पर बने अजरक प्रिंट काफी सुंदर लगता है। आप इस समर अपने वार्डरोब में मैरुन अजरक प्रिंट साड़ी शामिल कर सकती हैं। पफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ साड़ी पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

अजरक प्रिंट सिल्क साड़ी

ऑफिस में एफर्टलेस एलिगेंसी दिखानी है तो फिर अजरक प्रिंट सिल्क साड़ी खरीद सकती हैं। इसे ब्लैक फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ जोड़ें। 

Image credits: pinterest
Hindi

क्लासिक इंडिगो अजरक साड़ी

गहरे नीले और ब्लैक शेड्स में अजरक प्रिंट की साड़ियां ऑफिस लुक के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। इसे कॉटन या लिनन फैब्रिक में ट्राई करें।

Image credits: ajrakh_indi/instagram
Hindi

रेड एंड व्हाइट अजरक प्रिंट साड़ी

लाल और व्हाइट रंग का कॉम्बिनेशन क्लासी और एलीगेंट लुक देता है। यह साड़ी बिजनेस मीटिंग या किसी खास इवेंट के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

हैंडलूम कॉटन अजरक साड़ी

हैंडलूम कॉटन साड़ियों का ग्रेस किसी से कम नहीं होता। गर्मियों के लिए यह एक कम्फर्टेबल और स्टाइलिश ऑप्शन हो सकता है। इसे खुले बालों और हल्की एक्सेसरीज़ के साथ स्टाइल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्राउन एंड बेज़ अजरक प्रिंट

अगर आपको लाइट और सटल कलर्स पसंद हैं, तो ब्राउन और बेज़ अजरक प्रिंट साड़ी आपके वॉर्डरोब में जरूर होनी चाहिए। इसे ऑक्सीडाइज़्ड झुमकों के साथ जोड़ें।

Image credits: pinterest

तन ठंडा तो मन चंगा! चिलचिलाती गर्मी में चुनें 7 Cotton Blouse

श्रीकृष्ण की प्यारी बनेगी बिटियां, उसे दें राधा रानी के ये 20 नाम

गर्मियों में हल्के कुर्ते में भी लगेंगी राजसी! चुनें किरन लेस के 6 सुंदर दुपट्टे

प्यार से हाथ चूमेंगे शौहर, ईद पर बदलें नाखूनों की रंगत, 7 खास Designs