ईद पर नाखूनों को कई तरह से सजाया जा सकता है। आप ग्रीन नेल पॉलिश पर सुंदर सी क्लासी डिजाइन बना सकती हैं। इससे हाथ खूबसूरत दिखेंगे।
ईद के मौके पर आप फ्लावर नेल आर्ट भी कर सकती है। नाखूनों पर छोटे-छोटे फूल की डिजाइन बेहद क्लासी लगेंगी। हाथ भी सुंदर नजर आएंगे।
आप ब्लैक नेल पॉलिश पर गोल्डन कलर से स्टार्स बना सकती हैं। नाखूनों पर छोटे-बड़े सितारें शानदार लुक देंगे। इस तरह का नेल आर्ट यंग गर्ल्स ज्यादा पसंद करती हैं।
मून नेल आर्ट भी आप बना सकती हैं। लाइट और डार्क कलर की नेल पॉलिश पर चांद-सितारें और फूल-पत्ती की डिजाइन बना सकती हैं। इससे हाथों का लुक एकदम डिफरेंट लगेगा।
डॉट नेल आर्ट के साथ नाखूनों पर छोटे-छोटे चांद-सितारों की डिजाइन बना सकती हैं। अलग-अलग कलर की नेल पॉलिश पर आप इस तरह की कलाकारी कर सकती हैं।
सेलिब्रिशन वाला नेल आर्ट ईद के मौके पर सबसे ज्यादा डिमांड में है। आप ब्लैक कलर की नेल पॉलिश पर डिफरेंट कलर से सेलिब्रेशन वाली डिजाइन बना सकती हैं।
गोल्डन वर्क भी नाखूनों को शानदार लुक देते हैं। फेस्टिव सीजन में इस तरह के नेल आर्ट की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। इसमें आप डार्क कलर की नेल पॉलिश पर गोल्डन से वर्क कर सकते हैं।