गर्मी में लगेंगी ठंडी हवा का झोंका,ऑफिस में पहनें 8 स्लीवलेस कॉटन सूट
Hindi

गर्मी में लगेंगी ठंडी हवा का झोंका,ऑफिस में पहनें 8 स्लीवलेस कॉटन सूट

व्हाइट प्लेन स्लीवलेस सूट
Hindi

व्हाइट प्लेन स्लीवलेस सूट

युवा गर्ल पर तो व्हाइट कलर के स्लीवलेस सूट का खुमार चढ़ा हुआ है। प्लेन सूट का नेकलाइन छोटा रखा गया है, वहीं इसे प्लाजो के साथ पेयर किया गया है। समर के लिए परफेक्ट ड्रेस है।

Image credits: pinterest
बंद नेकलाइन स्लीवेलस डेनिम सूट
Hindi

बंद नेकलाइन स्लीवेलस डेनिम सूट

ऑफिस गोइंग गर्ल डेनिम स्लीवलेस सूट में स्मार्ट लुक देती हैं। इस समर में आप भी कॉटन फैब्रिक में सेम पैटर्न का सलवार सूट 2000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
लाइट ग्रीन प्रिटेंड कॉटन सूट
Hindi

लाइट ग्रीन प्रिटेंड कॉटन सूट

लाइट ग्रीन प्रिटेंड कॉटन सूट में आप गर्मी में कूल लुक दे सकती हैं। प्लाजो पैंट के साथ आप इस तरह के सूट को स्टाइल करें। ऑक्सीडाइज ज्वेलरी इसके लुक में चार-चांद लगाने का काम करेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक एंड पिंक प्रिटेंड कॉटन सूट

स्टाइलिश लुक क्रिएट करने में इस तरह के प्रिटेंड सूट भी काम आते हैं। ब्लैक और पिंक मिक्स स्लीवलेस सूट के साथ आप प्लाजो पैंट जोड़ें। इस तरह के सूट आप टेलर से सिलवा भी सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट वी नेक स्लीवलेस कुर्ता और प्लाजो

ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए फ्लोर प्रिंट कॉटन कुर्ता और प्लाजो भी कूल लुक देने में हेल्प करती है। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक कलर की फ्लोरल प्रिंट सूट

प्लाजो के साथ स्ट्रेट कट में फ्लोरल प्रिंट कॉटन सूट गर्मी में आपको एक बहार के रूप में अपग्रेड करेगी। ऑफिस में इस रूप में देखकर सब आहें भरेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

स्लीवलेस कॉटन सूट की कीमत

आप चाहें तो कॉटन फैब्रिक लेकर इस तरह के सूट सिलवा सकती हैं। अगर रेडीमेड में लेने जाती हैं तो 500 से लेकर 2000 रुपए तक में कॉटन प्रिटेंड सूट आपको मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest

Plumpy+bold दिखेंगे लिप्स, ट्राई करें ये शेडेड Ombre Lip colours

लाडली बेटी को दें Cute Nicknames, प्यार से पुकारेंगी दादी-नानी

ससुराल में बढ़ेगा बेटी का मान, साड़ी के साथ पहनाएं Chikankari Blouse

छोटी आंखें भी दिखेंगी झील सी गहरी! 5 Winged Eyeliner से सजाएं Eyes