कोटी स्टाइल कहो या कंठी पैटर्न सामंथा की ये स्टाइलिश कोटी चिकनकारी ब्लाउज सिंपल और एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ सही मैच होगी।
सिंपल साड़ी भी लगेगी क्लासी और स्टाइलिश, आप अगर साड़ी में दिखना चाहती हैं, तो आप ऐसे फुल स्लीव चिकनकारी ब्लाउज पहन सकती हैं।
स्वीटहार्ट नेकलाइन चिकनकारी ब्लाउज आपकी सिंपल और हैवी दोनों तरह की साड़ी को देगा एक यूनिक लुक। ब्लाउज के पूरे बॉडी में चिकनकारी वर्क हुआ है।
डिसेंट और स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह के पफ स्लीव ब्लाउज भी ले सकती हैं। पफ स्लीव ब्लाउज की इस डिजाइन में खूबसूरत नेकलाइन भी है, जो साड़ी को ट्रेंडी लुक देगा।
वी-नेक ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में आप अपने चिकन साड़ी के लिए ही नहीं ऑर्गेंजा, जॉर्जेट और दूसरे फैब्रिक की साड़ी के साथ भी खूब जचेगा।
सीक्वेंस वर्क के साथ ये चिनकारी ब्लाउज दिखने के साथ साथ साड़ी और लहंगे के साथ भी खूब मैच होगा।