Hindi

ससुराल में बढ़ेगा बेटी का मान, साड़ी के साथ पहनाएं Chikankari Blouse

Hindi

कोटी स्टाइल चिकनकारी ब्लाउज

कोटी स्टाइल कहो या कंठी पैटर्न सामंथा की ये स्टाइलिश कोटी चिकनकारी ब्लाउज सिंपल और एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ सही मैच होगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल स्लीव चिकनकारी ब्लाउज

सिंपल साड़ी भी लगेगी क्लासी और स्टाइलिश, आप अगर साड़ी में दिखना चाहती हैं, तो आप ऐसे फुल स्लीव चिकनकारी ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन चिकनकारी ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन चिकनकारी ब्लाउज आपकी सिंपल और हैवी दोनों तरह की साड़ी को देगा एक यूनिक लुक। ब्लाउज के पूरे बॉडी में चिकनकारी वर्क हुआ है।  

Image credits: Pinterest
Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज

डिसेंट और स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह के पफ स्लीव ब्लाउज भी ले सकती हैं। पफ स्लीव ब्लाउज की इस डिजाइन में खूबसूरत नेकलाइन भी है, जो साड़ी को ट्रेंडी लुक देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक चिकनकारी ब्लाउज

वी-नेक ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में आप अपने चिकन साड़ी के लिए ही नहीं ऑर्गेंजा, जॉर्जेट और दूसरे फैब्रिक की साड़ी के साथ भी खूब जचेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

कट स्लीव चिकनकारी ब्लाउज

सीक्वेंस वर्क के साथ ये चिनकारी ब्लाउज दिखने के साथ साथ साड़ी और लहंगे के साथ भी खूब मैच होगा।

Image credits: Pinterest

छोटी आंखें भी दिखेंगी झील सी गहरी! 5 Winged Eyeliner से सजाएं Eyes

दादी मां की 50 साल पुरानी तनछुई साड़ी को करें रीक्रिएट, बनाएं रॉयल लहंगे

चौड़े कंधे देंगे 100% Slim लुक! अलमारी में जरूर रखें 6 एंब्रॉयडरी हॉल्टर नेक ब्लाउज

प्लेन दीवार को दें डेकोरेटिव लुक, 100 रु. में घर पर बनाएं ट्रेंडी वॉल हैंगिंग