छोटी आंखें भी दिखेंगी झील सी गहरी! 5 Winged Eyeliner से सजाएं Eyes
Other Lifestyle Mar 27 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
विंग्ड आईलाइनर से करें आंखों का मेकअप
आंखों का मेकअप पहले सिर्फ काजल से किया जाता था लेकिन अब तरह-तरह आईलाइनर आंखों को आकर्षक बनाने के काम आते हैं। आप भी विंग्ड आईलाइनर के डिफरेंट टाइप चूज कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
सी विंग आईलाइनर
लोअर आईलैश से वी शेप विंग आईलाइन क्रिएट करें। अब आईलैश के ऊपर लाइनर कोट अप्लाई करें। आप चाहे तो साथ में डार्क काजल भी लगा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फेकेल्ट आईलाइनर (fakelt eyeliner)
विंग्ड लाइनर के विंग को थोड़ा लंबा लगाएं और साथ में आर्टिफिशियल लैश लगाकर छोटी आंखों को बड़ा और आकर्षक बनाएं।
Image credits: social media
Hindi
थिन विंग्ड आईलाइनर (thin winged eyeliner)
लैशलाइन के बहुत क्लोज पतली आईलाइन क्रिएट करें। विंग को बड़ा करने की जरूरत नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
फॉक्सी आईलाइनर (foxy eyeliner)
सबसे पहले लाइनर की मदद से विंग लाइन क्रिएट करें। फिर लैश आईलाइन को ड्रॉ करें। फॉक्सी आईलाइनर आंखों को खूबसूरत लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
बिना काजल के विंग्ड आईलाइनर
बिना काजल के विंग्ड आईलाइनर दिखने में खूबसूरत लगता है। स्टेटमेंट लुक क्रिएट करके आंखों को खास बनाएं।