अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो आपको एंब्रॉयडरी हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी करना चाहिए। अपनी अलमारी में सिल्वर और ब्लैक शेडेड सीक्वेन एंब्रायडरी ब्लाउज जरूर रखें।
सिंपल सी साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनना चाहती है तो सिंपल ब्लाउज न चुनकर मोतियों से सजा ब्लैक ब्लाउज खरीदें।
मटैलिक ब्लाउज एक नहीं बल्कि कई साड़ियों में परफेक्ट मैच देते हैं। आप चाहे तो गोल्डन और सिल्वर वर्क के मिक्स एंड मैच हॉल्टर नेट ब्लाउज परचेज कर सकती हैं।
सिर्फ साड़ियों नहीं आप लहंगे के साथ भी हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। अगर आप अपने लहंगा को खास बनाना चाहती हैं तो मिरर वर्क का हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन कर देखें।
चौड़े कंधे को कम दिखाना है तो एंब्रॉयडरी साड़ी को प्लीट्स बनाकर कंधे में डालें। वाइड स्ट्रेप हॉल्टर ब्लाउज पहन कर एथनिक लुक पूरा करें।
अगर सिजलिंग लुक चाहिए तो क्रिस क्रॉस नेक ब्लाउज ट्राई करके देखें। ऐसे ब्लाउज स्लिम गर्ल पर खूब खिलते हैं। ऐसे ब्लाउज ऑनलाइन आपको हजार रुपए के अंदर मिल जाएंगे।