प्लेन दीवार को दें डेकोरेटिव लुक, 100रु. में बनाएं 8 वॉल हैंगिंग
Hindi

प्लेन दीवार को दें डेकोरेटिव लुक, 100रु. में बनाएं 8 वॉल हैंगिंग

बोहो वॉल हैंगिंग
Hindi

बोहो वॉल हैंगिंग

आजकल घर को बोहेमियन लुक देने का ट्रेंड काफी ज्यादा है। आप किसी प्लेन वॉल पर राउंड सर्किल लेकर इस पर लाइट और डार्क ब्लू थ्रेड से फ्लावर बनाएं नीचे थ्रेड टैसल्स लगाएं।

Image credits: Pinterest
हार्ट वॉल हैंगिंग
Hindi

हार्ट वॉल हैंगिंग

बेडरूम में आप इस तरह से एक तीर बनाकर व्हाइट और रेड कलर के छोटे-छोटे हार्ट कट करें। इन्हें हैंगिंग में लगाएं। ऊपर एक ट्रायंगल शेप का हुक बनाएं और इसे हैंग करें।

Image credits: Pinterest
मंडला आर्ट वॉल हैंगिंग
Hindi

मंडला आर्ट वॉल हैंगिंग

छोटे बड़े दो कार्डबोर्ड लेकर आप इसके ऊपर खूबसूरत सा मंडला आर्ट करें। इन्हें एक स्ट्रिंग की मदद से आपस में जोड़ें। नीचे कुछ टैसल्स लगाएं और क्रिएटिव वॉल हैंगिंग बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टार वॉल हैंगिंग

आइसक्रीम स्टिक की मदद से आप इस तरह से स्टर शेप बनाकर अलग-अलग रंग की डिजाइन दें और इसे वॉल के ऊपर स्टिक करके लाइट लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वॉल हैंगिंग

छोटे-छोटे मिरर्स लेकर आप उसे राउंड कार्डबोर्ड के ऊपर स्टिक करें। इसके ऊपर रंग बिरंगी रबर बैंड्स लगाएं। इन्हें एक साथ स्टिक करें। नीचे टैसल्स लगाकर वॉल हैंगिंग बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

भगवान की फोटो से बनाएं वॉल हैंगिंग

अगर आपके पास राउंड शेप में किसी भगवान की फोटो है, तो इसके आजू-बाजू आप पिस्ता के छिलकों को अरेंज करें। नीचे स्क्वायर शेप में पिस्ता शेल को स्टिक करके वॉल हैंगिंग बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इविल आई वॉल हैंगिंग

अगर आप अपने घर को बुरी नजर से बचना चाहते हैं, तो इस तरीके से ब्लैक कलर का कार्डबोर्ड लेकर इसके ऊपर इविल आए बनाएं। आजू-बाजू राउंड मिरर लगाकर नीचे टैसल्स से सजाएं।

Image credits: Pinterest

चमक उठेगा घर-आंगन का हर कोना, नई बहू पहनें खास मिरर वर्क Sarees

कॉलेज में लड़के करेंगे स्टॉक, 300 में खरीदें 8 Trendy+Cool मिडी ड्रेस

चुनें सूट के बॉटम में हैवी वर्क, चारों तरफ छा जाएगा हुस्न का करिश्मा!

क्लास+एलीगेंट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, इन 8 तरीकों से करें घर की कायापलट