इन दिनों मिरर वर्क साड़ियों का क्रेज देखा जा रहा है। किसी को लाइट तो किसी को हैवी मिरर वर्क साड़ी पसंद है। इस लाल रंग की पूरी साड़ी में हैवी मिरर वर्क किया हुआ है।
बारीक मिरर वर्क वाली साड़ी भी पसंद की जा रही हैं। इस डार्क मजेंटा कलर की पूरी साड़ी में बारीक मिरर वर्क लगे हैं, साथ ही पूरी साड़ी की बॉर्डर पर मिरर लगे हैं।
इस डार्क कलर की साड़ी में लाइनिंग मिरर वर्क डिजाइन बनी है। इस डिजाइन की वजह से पूरी साड़ी का लुक एकदम क्लासी दिख रहा है। इसे इन हाउस फंक्शन में कैरी कर सकते हैं।
प्ले साड़ी पर भी मिरर वर्क काफी शानदार लगता है। इस पीले रंग की प्ले साड़ी की बॉर्डर पर मिरर वर्क किया है। इससे ये सिम्पल लुक वाली साड़ी काफी शानदार लग रही है।
हैवी बॉर्डर और फूल मिरर वर्क साड़ी भी कमाल दिखती हैं। इस साड़ी में मिरर वर्क की हैवी बॉर्डर है, साथ ही पूरी साड़ी पर छोटे-छोटे मिरर लगे हैं, जो काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं।
बड़े-बड़े मिरर वर्क वाली साड़ी लेडीज फेस्टिव सीजन में सबसे ज्यादा पहनना पसंद करती हैं। इस लाल नेट की साड़ी में छोटे-छोटे मिरर से बड़े फूल बनाएं गए है, जो इसे ग्रेसफुल बना रहे हैं।
हैवी बॉर्डर मिरर वर्क साड़ी सबसे ज्यादा चलन है। इस तरह की साड़ियां हाउसवाइव्स सबसे ज्यादा पहनना पसंद करती हैं। ये साड़ियां कई कलर्स में अवेलेबल हैं।