क्लास+एलीगेंट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, इन 8 तरीकों से करें घर की कायापलट
Hindi

क्लास+एलीगेंट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, इन 8 तरीकों से करें घर की कायापलट

1. डिजाइनर सेंटर टेबल
Hindi

1. डिजाइनर सेंटर टेबल

अपने ड्रीम होम को क्लासी और एलीगेंट लुक देने के लिए आप ड्रॉइंग रूम में शानदार डिजाइन सेंटर टेबल सेट कर सकते हैं। इससे रूम एकदम डिफरेंट लगेगा।

Image credits: pinterest
2. मैचिंग कारपेट
Hindi

2. मैचिंग कारपेट

रूम में आप अपने सोफा के कुशन कवर से मैच करता कारपेट भी बिछा सकते हैं। साथ ही थोड़ी बहुत मैच करती वॉल पेंटिंग भी लगा सकते हैं। इससे रूम का लुक डिफरेंट लगेगा।

Image credits: pinterest
3. डेकोरेटिव वॉल
Hindi

3. डेकोरेटिव वॉल

आप अपने ड्रॉइंग या फिर बेड रूम की वॉल भी डेकोरेट कर सकते हैं। वॉल पर छोटी-बड़ी साइज की पेंटिंग्स लगा सकते हैं। आप चाहे तो मैचिंग पेंटिंग्स से भी सजावट कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. प्लांट्स डेकोरेशन

प्लांट्स से जब रूम में डेकोरेशन किया जाता है, ये क्लासी लुक देते हैं। आप अपने घर के किसी भी रूम को डिफरेंट स्टाइल के प्लांट्स से डेकेोरेट कर सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

5. कॉन्ट्रास्ट वॉल कलर

ड्रॉइंग रूम की वॉल को आप डिफरेंट कलर से सजा सकते हैं। अगर आपके रूम में मजेंटा कलर का सोफा है, तो आप वॉल पर डार्क ब्लू कलर कर सकते हैं। साथ ही सोफा पर कलरफुल कुशन भी सजा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. मैचिंग प्रिंटेंड कर्टन्स

रूम की सजावट का बेस्ट आइडिया एक ये भी है कि आप रूम में लाइट कलर के सोफा लगाएं। इसके साथ कलरफुल कुशन से सजावट करें। वहीं, इन्हीं से सबसे मैच करते पर्दे लगाएं, तो रूम क्लासी दिखेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

7. स्टाइलिश कोरीडोर

आप अपने घर के कोरीडोर में भी सजावट कर सकते हैं। यहां पर कलरफुल कारपेट के साथ वॉल पर पेंटिंग्स लगा सकते हैं। साथ ही डेकोरेटिव प्लांट्स पॉट्स भी रख सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

8. डेकोरेटिव डाइनिंग हॉल

अपने घर के डाइनिंग हॉल को भी आप क्लासी लुक दे सकते हैं। यहां आप टेबल के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर की चेयर सेट कर सकते हैं। साथ ही वॉल पर मॉर्डन आर्ट पेंटिंग्स लगा सकते हैं। 

Image credits: pinterest

चाणक्य नीति: ऐसे 8 रिएक्शन देने वालों से रहें सावधान, पास न आने दें

Mens Fashion:ईद+नवरात्रि में पहनें ट्रेडिशनल कुर्ता, लगेंगे हैंडसम हंक

मॉर्डन बहू भी लगेंगी संस्कारी+देसी, पहनें 7 New ट्रेंडी+डिजाइनर बिछिया

लगेंगी त्रेता की सीता जैसी, पहनें रामचरण की पत्नी सी ट्रेडिशनल साड़ी