Hindi

मॉर्डन बहू भी लगेंगी संस्कारी+देसी, पहनें 7 New ट्रेंडी+डिजाइनर बिछिया

Hindi

1. डिजाइनर बिछिया

मॉर्डन बहू के लिए ट्रेंडी और डिजाइनर बिछिया मार्केट में अवेलेबल हैं। वे अपनी पसंद की डिजाइनर बिछिया कैरी कर सकती हैं। इस डिजाइनर बिछिया में घुंघरू लगे और शानदार डिजाइन बनी है।

Image credits: pinterest
Hindi

2. पिंक नग वाली बिछिया

यदि आप छोटी और स्टाइलिश बिछिया पहनना चाहती हैं तो पिंक नग लगी बिछिया पहन सकती हैं। चांदी में जड़ा छोटा सा नग बिछिया को क्लासी लुक दे रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

3 . फैन्सी बिछिया

कई न्यूली मैरिड लेडीज फैन्सी बिछिया भी पहनना पसंद करती हैं। इस ब्लैक चांदी की बिछिया में सफेद मोती के साथ शानदार डिजाइन बनी है। साथ ही इसमें छोटे-छोटे घुंघरू भी लगे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. मोती वाली बिछिया

मोती की बिछिया भी लेडीज पहनना पसंद करती हैं। इस तरह की बिछिया भी पैरों में बहुत खूबसूरत दिखती हैं। इसमें मरून-हरे रंग से मीनाकारी काम है और मोती लगे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. फूल डिजाइन बिछिया

फूल डिजाइन की बिछिया पैरों की रंगत ही बदल लेती हैं। इसमें छोटी-छोटी सिल्वर पत्तियों को मिलकर फूल बनाया गया है, साथ ही बीच में हरे रंग का मोती लगाया है।

Image credits: pinterest
Hindi

6. घुंघरू वाली बिछिया

कई लेडीज को घुंघरू वाली बिछिया भी पसंद आती है। इस बिछिया में ढेरों छोटे-छोटे घुंघरू लगे है। इसे पहनने से पैर और सुंदर दिखते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. लाख की बिछिया

लाख की बनी बिछिया भी नई नवेली दुल्हन पहनना पसंद करती हैं। इस बिछिया को स्पेशल लाख से बनाया जाता है। साथ ही इसमें लाल-हरे रंग के नग भी लगाए जाते हैं।

Image credits: pinterest

लगेंगी त्रेता की सीता जैसी, पहनें रामचरण की पत्नी सी ट्रेडिशनल साड़ी

7 Modern Sleeveless Kurta, पहनते ही ऑफिस में बन जाएगी सबकी फेरवेट

Eid पर शौहर को दिखाएं संस्कारी अदाएं, पहनें Richa chadha से 7 सलवार सूट

80+ लेडी की बदलेगी चाल-ढाल! अनारकली पर बनाएं Gotta Hairstyle