Hindi

लगेंगी त्रेता की सीता जैसी, पहनें रामचरण की पत्नी सी ट्रेडिशनल साड़ी

Hindi

हैवी जरी वर्क येलो साड़ी

हैवी जरी और थ्रेड वर्क से सजे येलो साड़ी पहनकर आप एक खूबसूरत वुमन लग सकती हैं। संस्कारी और सभ्य लुक फ्लॉन्ट करने के लिए आप रामचरण की पत्नी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी विद लेस वर्क

प्लेन कांजीवरम साड़ी पर लेस का वर्क काफी स्टाइलिश लगता है। लाइट क्रीम कलर की चमकीली साड़ी को आप किसी भी खास ओकेजन पर पहनकर रॉयल लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ड्यूल शेड्स ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी

ड्यूल शेड्स ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी में उपासना कामिनेनी देवी की जैसी लग रही हैं। उन्होंने ट्रेडिशनल स्टाइल से साड़ी को पहना है और हैवी ज्वेलरी जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल कांजीवरम साड़ी

पर्पल कलर की कांजीवरम साड़ी वेडिंग फंक्शन में कैरी करके आप गॉर्जियस लुक पास कती हैं। साड़ी पर हैवी सिल्वर जरी का काम किया गया है। सिंपल मेकअप के साथ साड़ी स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

अयंगर साड़ी

व्हाइट और ऑरेंज कलर मिक्स अयंगर साड़ी में उपासना एलिगेंट लुक दे रही हैं। अगर आपको ट्रेडिशनल साड़ी पहनकर सभ्यता से जुड़ना चाहती हैं तो साउथ इंडिया की पहचान अयंगर साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रेड सिल्क साड़ी

रेड कलर की सिल्क साड़ी एवरग्रीन होता है। इसका ना तो रंग उड़ता है और ना ही कभी पुराना होता है। आप इस तरह की साड़ी पर्व त्योहार में पहनकर खूबसूरती फैला सकती हैं।

Image credits: instagram

7 Modern Sleeveless Kurta, पहनते ही ऑफिस में बन जाएगी सबकी फेरवेट

Eid पर शौहर को दिखाएं संस्कारी अदाएं, पहनें Richa chadha से 7 सलवार सूट

80+ लेडी की बदलेगी चाल-ढाल! अनारकली पर बनाएं Gotta Hairstyle

लाडली लगेगी Cutie, नवरात्रि पर बनाएं 7 Fancy Hairstyle