हैवी जरी और थ्रेड वर्क से सजे येलो साड़ी पहनकर आप एक खूबसूरत वुमन लग सकती हैं। संस्कारी और सभ्य लुक फ्लॉन्ट करने के लिए आप रामचरण की पत्नी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
प्लेन कांजीवरम साड़ी पर लेस का वर्क काफी स्टाइलिश लगता है। लाइट क्रीम कलर की चमकीली साड़ी को आप किसी भी खास ओकेजन पर पहनकर रॉयल लुक पा सकती हैं।
ड्यूल शेड्स ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी में उपासना कामिनेनी देवी की जैसी लग रही हैं। उन्होंने ट्रेडिशनल स्टाइल से साड़ी को पहना है और हैवी ज्वेलरी जोड़ा है।
पर्पल कलर की कांजीवरम साड़ी वेडिंग फंक्शन में कैरी करके आप गॉर्जियस लुक पास कती हैं। साड़ी पर हैवी सिल्वर जरी का काम किया गया है। सिंपल मेकअप के साथ साड़ी स्टाइल करें।
व्हाइट और ऑरेंज कलर मिक्स अयंगर साड़ी में उपासना एलिगेंट लुक दे रही हैं। अगर आपको ट्रेडिशनल साड़ी पहनकर सभ्यता से जुड़ना चाहती हैं तो साउथ इंडिया की पहचान अयंगर साड़ी चुन सकती हैं।
रेड कलर की सिल्क साड़ी एवरग्रीन होता है। इसका ना तो रंग उड़ता है और ना ही कभी पुराना होता है। आप इस तरह की साड़ी पर्व त्योहार में पहनकर खूबसूरती फैला सकती हैं।