लाडली लगेगी Cutie, नवरात्रि पर बनाएं 7 Fancy Hairstyle
Other Lifestyle Mar 26 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
फैंसी परांदी ब्रेड हेयरस्टाइल
अगर आपकी बच्ची के लंबे बाल है, तो आप इस तरह की फैंसी परांदी ब्रेड हेयरस्टाइल बनवा सकती हैं। ये बहुत ही क्यूट लगेगी और एथनिक लुक पर खूब जचेगी।
Image credits: instagram
Hindi
डबल फ्रेंच रिबिन हेयरस्टाइल
आप बेटी के लिए ऐसी यूनिक हेयर स्टाइल भी चुन सकती हैं। ईद और नवरात्रि पर आप इस तरह की डबल फ्रेंच रिबिन हेयरस्टाइल बनाकर दो चोटियां बनाएं। ये पीछे से कमाल लगेगी।
Image credits: social media
Hindi
हाई गजरा बन हेयर स्टाइल
अगर आपकी बिटिया के लंबे बाल नहीं हैं और आप इस तरह की स्टाइलिश हाई गजरा बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसे क्यूट लुक देने के लिए रेड कलर का बो लगाएं।
Image credits: social media
Hindi
रोज क्लिप हाफ क्लच हेयरस्टाइल
खुले बालों के साथ आप बिटिया की इस तरह की रोज क्लिप हाफ क्लच हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इसे बनाना काफी आसानी है और इसमें आप फैंसी क्लिप लगा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हाई ट्विस्टिंग ब्रेड हेयरस्टाइल
बिटिया के बालों में इस तरह की हाई पोनीटेल बनाकर इसे ब्रेड ट्विस्ट दें। इस तरह की हाई ट्विस्टिंग ब्रेड हेयरस्टाइल में आप अलग-्लग तरह की परांदी लगा सकती हैं। ये बेहद प्यारी लगेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
रिबिन इंडियन ब्रेड हेयर स्टाइल
बेटी के बालों में आप ये एवरग्रीन हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं। इस तरह की रिबिन इंडियन ब्रेड हेयर स्टाइल हमेशा बनाना आसान रहता है। साथ ही ये काफी स्टाइलिश लगती है।