लाडली लगेगी Cutie, नवरात्रि पर बनाएं 7 Fancy Hairstyle
Hindi

लाडली लगेगी Cutie, नवरात्रि पर बनाएं 7 Fancy Hairstyle

फैंसी परांदी ब्रेड हेयरस्टाइल
Hindi

फैंसी परांदी ब्रेड हेयरस्टाइल

अगर आपकी बच्ची के लंबे बाल है, तो आप इस तरह की फैंसी परांदी ब्रेड हेयरस्टाइल बनवा सकती हैं। ये बहुत ही क्यूट लगेगी और एथनिक लुक पर खूब जचेगी।

Image credits: instagram
डबल फ्रेंच रिबिन हेयरस्टाइल
Hindi

डबल फ्रेंच रिबिन हेयरस्टाइल

आप बेटी के लिए ऐसी यूनिक हेयर स्टाइल भी चुन सकती हैं। ईद और नवरात्रि पर आप इस तरह की डबल फ्रेंच रिबिन हेयरस्टाइल बनाकर दो चोटियां बनाएं। ये पीछे से कमाल लगेगी।

Image credits: social media
हाई गजरा बन हेयर स्टाइल
Hindi

हाई गजरा बन हेयर स्टाइल

अगर आपकी बिटिया के लंबे बाल नहीं हैं और आप इस तरह की स्टाइलिश हाई गजरा बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसे क्यूट लुक देने के लिए रेड कलर का बो लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

रोज क्लिप हाफ क्लच हेयरस्टाइल

खुले बालों के साथ आप बिटिया की इस तरह की रोज क्लिप हाफ क्लच हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इसे बनाना काफी आसानी है और इसमें आप फैंसी क्लिप लगा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हाई ट्विस्टिंग ब्रेड हेयरस्टाइल

बिटिया के बालों में इस तरह की हाई पोनीटेल बनाकर इसे ब्रेड ट्विस्ट दें। इस तरह की हाई ट्विस्टिंग ब्रेड हेयरस्टाइल में आप अलग-्लग तरह की परांदी लगा सकती हैं। ये बेहद प्यारी लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

रिबिन इंडियन ब्रेड हेयर स्टाइल

बेटी के बालों में आप ये एवरग्रीन हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं। इस तरह की रिबिन इंडियन ब्रेड हेयर स्टाइल हमेशा बनाना आसान रहता है। साथ ही ये काफी स्टाइलिश लगती है।

Image credits: instagram

अंग खिलेगा रंग जमेगा! Summer Friendly अंगरखा को-आर्ड सेट

सिंपल से जरा हटकर हैं Akita Lokhande के 6 ब्लाउज डिजाइन

ब्रेस्ट से लेकर हिप्स को मिलेगा कर्वी लुक, पहनें Mermaid Style Trendy Lehenga

हल्दी-तेल के दाग हटाने का देसी नुस्खा, बिना स्क्रबिंग के बर्तन चमकाएं!